Congress MLA Controversial Statement: मध्य प्रदेश के सतना जिले में कांग्रेस विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। अमरपाटन से कांग्रेस विधायक ने साधु-संतों और महामंडलेश्वरों की तुलना सांड से कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने साधु-संतों को अपने प्रचार के लिए छोड़ दिया है और वे ‘दूसरों के खेत चर रहे हैं’।
भाजपा पर हिंदुत्व प्रचार के लिए संतों को इस्तेमाल करने का आरोप
सतना में जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह ने कहा, “भाजपा ने साधु-संत, संन्यासी, बाबा बैरागी और महामंडलेश्वरों को जनता के बीच भेज दिया कि जाओ, हिंदुत्व की बात करो, भाजपा का प्रचार करो। लेकिन ये सांड दूसरों के खेत चर रहे हैं। इससे भारत की पहचान, धर्मनिरपेक्षता और संवैधानिक संस्थाएं कमजोर हो रही हैं।”
बता दें, राजेंद्र सिंह जब ये बात कह रहे थे, तब मंच पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी समेत कई सीनियर नेता भी मंच पर मौजूद थे।

‘मशाल जलाओ, अभी बहुत अंधेरा है’: कांग्रेस विधायक
राजेंद्र सिंह ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब वह पार्टी नहीं रही जो पहले थी। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू राष्ट्र की विचारधारा को मजबूत कर रही है और राम मंदिर तथा महाकुंभ को इसी प्रचार का हिस्सा बना दिया गया।
महाकुंभ के बारे में कांग्रेस विधायक ने कहा, “राम मंदिर और महाकुंभ का खूब प्रचार हुआ, लेकिन हकीकत में 10-12 करोड़ से ज्यादा लोग नहीं गए। जबकि वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी ने 60 करोड़ का आंकड़ा लोगों के दिमाग में भर दिया।”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “जिसे मंजिल समझ रहे हो, जीतू भाई, वह सिर्फ बसेरा है। मशाल जलाओ, अभी बहुत अंधेरा है।”
कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की जरूरत: जीतू पटवारी
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संगठन में बड़े बदलाव के संकेत दिए। उन्होंने कहा, “अब तेरा-मेरा नहीं चलेगा। संगठन में तीन साल से जमे ब्लॉक अध्यक्षों को बदला जाएगा और अच्छा काम करने वालों को आगे लाया जाएगा।”
ये भी पढ़ें: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, अब मैहर स्टेशन पर भी 5 मिनट तक रुकेंगी ये 15 जोड़ी ट्रेनें
‘भाजपा चुनाव माफिया बन गई है’: जीतू पटवारी
भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा अब चुनाव माफिया बन गई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता सोने की ईंटें निकाल रहे हैं। मोहन यादव को माफियाओं ने जकड़ लिया है। यदि निष्पक्ष जांच हो तो मध्यप्रदेश का एक भी मंत्री सड़कों पर नहीं दिखेगा, सब सलाखों के पीछे होंगे।
‘भाजपा सिर्फ विपक्ष को निशाना बना रही है’
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा, “भाजपा शासन में अब तक 4000 से ज्यादा छापे पड़े, लेकिन सिर्फ 2 लोगों को सजा हुई। भाजपा के नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती, सिर्फ विपक्ष को निशाना बनाया जाता है।”
ये भी पढ़ें: MP के इस गांव में रिश्वत लेना लीगल: अनूपपुर पंचायत में फंड की बंदरबांट के लिए प्रस्ताव पास, हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस