Advertisment

Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने कहा- अंतागढ़ से दाखिल करुंगा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र

अनूप नाग ने बुधवार को कहा कि वह अपने अंतागढ़ निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने कहा- अंतागढ़ से दाखिल करुंगा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र

कांकेर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने बुधवार को कहा कि वह अपने अंतागढ़ निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

Advertisment

नाग को कांग्रेस ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया है।

टिकट देने से किया था इनकार

कांग्रेस ने रविवार को जारी 30 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में नाग सहित आठ मौजूदा विधायकों को टिकट देने से इनकार कर दिया है।

नाग ने 2018 के विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित अंतागढ़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी विक्रम उसेंडी को 13,414 मतों से हराया था।

Advertisment

रूप सिंह पोटाई को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार

राज्य में सत्तारूढ़ दल ने इस बार अंतागढ़ सीट से रूप सिंह पोटाई को चुनाव मैदान में उतारा है।

वहीं भाजपा ने राज्य के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी को इस सीट पर फिर से उम्मीदवार बनाया है।

विधायक नाग ने खरीदा नामांकन फार्म

नामांकन फार्म खरीदने के बाद नाग ने संवाददाताओं से कहा, ''मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन फार्म खरीदा है।

Advertisment

इसे नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 20 अक्टूबर को जमा करूंगा।’’अंतागढ़ उन 20 सीट में से एक है जहां सात नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा।

विधायक अनूप नाग ने कही ये बात

शेष 70 सीट पर 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

नाग ने कहा, ‘‘मेरे निर्वाचन क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के लोग भी मुझे टिकट नहीं देने के पार्टी के फैसले से दुखी हैं।

Advertisment

पार्टी उम्मीदवार पोटाई पर साधा निशाना

पिछले पांच वर्षों से, यहां तक कि कोविड महामारी के दौरान भी मैंने क्षेत्र में काम किया लेकिन उसके बावजूद ऐसा निर्णय लिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पार्टी से उम्मीद थी कि लोगों की सेवा करने का एक और मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’’

राज्य पुलिस से सेवानिवृत्त होने के बाद राजनीति में आए नाग ने पार्टी उम्मीदवार पोटाई पर भी कटाक्ष किया।

पार्टी ने नियमों का नहीं किया पालन: नाग

उन्होंने कहा, ‘‘यह आश्चर्य की बात है कि वह व्यक्ति जो भाजपा का सक्रिय सदस्य था और पिछले चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुआ, उसे पार्टी ने टिकट दिया है।’’

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के ‘संकल्प शिविर’ में कहा गया था कि जो लोग दूसरी पार्टियां छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा लेकिन अंतागढ़ में इसका पालन नहीं किया गया।

नाग ने कहा, ‘‘वह (पोटाई) अपने गांव में पंचायत चुनाव भी हार गए थे। लोग देख रहे हैं और चुनाव के बाद ‘दूध का दूध और पानी का पानी’ हो जायेगा।’’

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को कांकेर, भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ सीट से पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान मौजूद रहने के लिए कांकेर में हैं।

2018 के चुनाव में कांग्रेस ने जीती थीं 68 सीटें

कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीट जीतकर सरकार बनाई थी।

भाजपा 15 सीट पर सिमट गई थी। राज्य में जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमशः पांच और दो सीट मिली थी। कांग्रेस के मौजूदा विधायकों की संख्या 71 है।

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: बड़ी खबर, कांग्रेस के ये बड़े नेता आज हो सकते हैं BJP में शामिल, टिकट न मिलने से हैं नाराज

Draupadi Murmu Bihar Visit: 3 दिन बिहार दौरे पर द्रौपदी मुर्मू, चौथे कृषि रोड मैप का करेंगी शुभारंभ

Fashion Tips For Garba Night: नवरात्रि में रेडिएंट ऑउटफिट के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स!

Bigg Boss 17: शो से इन कपल के रिश्ते के बीच आई दरार, नहीं समझ आया है क्या है ‘बिग बॉस का फॉर्मेट

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस के चुनावी प्रचार अभियान की शुरूआत आज से, राहुल और प्रियंका गांधी संभालेगीं मोर्चा

कांकेर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ नामांकन पत्र, विधायक अनूप नाग, अंतागढ़ निर्वाचन क्षेत्र, Kanker News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Chhattisgarh Nomination Paper, MLA Anup Nag, Antagarh Constituency

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज kanker news Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 कांकेर न्यूज Antagarh Constituency Chhattisgarh Nomination Paper MLA Anup Nag अंतागढ़ निर्वाचन क्षेत्र छत्तीसगढ़ नामांकन पत्र विधायक अनूप नाग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें