मध्यप्रदेश की राजनीति में उस समय हड़कंप मच गया जब मुरैना के सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने पहुंचे। दोनों नेताओं की मुलाकात की खबर जब राजनैतिक गलियारों तक पहुंची तो तरह तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। कांग्रेस विधायक अजब सिंह हाईकोर्ट से राहत मिलने के अगले दिन गृहमंत्री से मिलने पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस विधायक ने गृहमंत्री को मिठाई खिलाई और कहा की सब आपकी कृपा से हुआ है। दोनों नेताओं की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मंगलवार को अजब सिंह कुशवाह को राहत दी थी। ग्वालियर की विशेष कोर्ट से मिली सजा पर आगामी सुनवाई तक रोक लगाई है। वही विधाकय अजब सिंह की जमानत अर्जी भी स्वीकार कर ली है। हालांकि, उनकी पत्नी शीला कुशवाह का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया है।