Advertisment

विपक्षी विधायकों से CM मोहन की मुलाकात: नेता प्रतिपक्ष ने लगाए भेदभाव के आरोप, कांग्रेस विधायकों ने CM से मांगा फंड

Congress Meets CM Mohan Yadav: कांग्रेस विधायक दल ने की CM मोहन से मुलाकात, महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर की शिकायत

author-image
Preetam Manjhi
Congress-Meets-CM-Mohan-Yadav

Congress Meets CM Mohan Yadav: आज कांग्रेस के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) के नेतृत्व में सरकार के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर CM हाउस में मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) से मुलाकात की।

Advertisment

इस दौरान कांग्रेस के 63 में से 35 विधायक शामिल रहे। मुलाकात में करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा चली। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने विजन डॉक्यूमेंट (Vision Document), फसलों के दाम और प्रदेश में महिलाओं, बच्चियों, दलित, आदिवासियों, अल्पसंख्यक पर बढ़ते अत्याचार को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

Congress-Meets-CM-Mohan-Yadav

नेता प्रतिपक्ष ने बढ़ते अत्याचारों को लेकर सीएम से की शिकायत

मुलाकात खत्म होने के बाद उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) ने विधायकों के साथ आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों के समर्थकों के ऊपर झूठी FIR दर्ज हो रही है। इस बात को लेकर उन्होंने CM मोहन यादव (CM Mohan Yadav) से शिकायत की है।

Congress-Meets-CM-Mohan-Yadav-3-scaled

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जबकि मिशन के लक्ष्य की जो समय सीमा थी, वह खत्म हो चुकी है। इसके साथ ही अपने क्षेत्र के विकास को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने कांग्रेस विधायकों ने अपनी मांगे रखी हैं।

Advertisment

Congress-Meets-CM-Mohan-Yadav

ये खबर भी पढ़ें: राजा भोज एयरपोर्ट पर आज से नई शुरुआत: इस डेट से चलेगी भोपाल से पुणे लेट नाइट फ्लाइट, बुकिंग शुरू

विजन डॉक्यूमेंट पर गरमाई सियासत

आपको बता दें कि सरकार ने विजन डॉक्यूमेंट (Vision Document) को लेकर BJP विधायकों से 100-100 करोड़ का प्रस्ताव मांगा गया था, जबकि कांग्रेस विधायकों इस विषय पर कोई चर्चा ही नहीं की गई थी। मुलाकात में कांग्रेस विधायकों से विकास कार्यों के प्रस्ताव (Proposals For Development Works) को नहीं मांगने पर जमकर सियासत गरमाई।

hindi news bhopal news madhya pradesh news CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव हिंदी खबर भोपाल खबर मध्य प्रदेश खबर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की RJ रौनक की आलोचना congress met cm mohan yadav leader of opposition umang singhar wrote about development in the letter congress legislature party met cm mohan yadav leader of opposition met cm कांग्रेस ने सीएम मोहन यादव से की मुलाकात कांग्रेस विधायक दल ने की सीएम मोहन यादव से मुलाकात नेता प्रतिपक्ष ने की सीएम से मुलाकात
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें