Advertisment

Bhopal: कांग्रेस का मतलब करप्शन, भोपाल में नए बीजेपी भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में बोले जेपी नड्डा

Bhopal: कांग्रेस का मतलब करप्शन, भोपाल में नए बीजेपी भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में बोले जेपी नड्डा Bhopal: Congress means corruption, JP Nadda said in Bhoomipujan program of new BJP building in Bhopal

author-image
Bansal News
Bhopal: कांग्रेस का मतलब करप्शन, भोपाल में नए बीजेपी भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में बोले जेपी नड्डा

Bhopal: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल में प्रदेश स्तरीय कार्यालय का भूमिपूजन किया। इसके बाद वह बीजेपी के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहे है। बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के बाद बीजेपी दफ्तर में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक भी हुई है।

Advertisment

publive-image

इससे पहले सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस को जमकर घेरा। उन्होंने मोदी सरकार और शिवराज सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ये बातें वो जनता के बीच जाकर बताएं। आप तर्कों और मुद्दों के आधार पर जनता के बीच जाएं।

publive-image

अरे भाई संविधान और कानून से तो डरो

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह कर रहे कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के लोग सत्याग्रह कर रहे हैं। सत्याग्रह तो महात्मा गांधी ने किया था, भारत के सम्मान के लिए, भारत की अस्मिता के लिए, भारत में भारतीयता का राज हो इसके लिए। आप किस बात का सत्याग्रह कर रहे हो। जाति सूचक गाली देते हो। कोर्ट कहता है माफी मांगो। आपका अहंकार है, आप माफी नहीं मांगते हो। रस्सी जल गई बल नहीं गया, अहंकार नहीं गया। कहते हैं मैं किसी से नहीं डरता, अरे भाई संविधान और कानून से तो डरो, लेकिन नहीं। सत्याग्रह करने चले। देश इनको कभी माफ नहीं करेगा।

नड्‌डा ने नारा दिया- इस बार 200 पार

रविवार सुबह भोपाल पहुंचने के बाद गांधी नगर में हुए स्वागत समारोह में नड्‌डा ने कहा- राजा भोज की नगरी में आना मेरा सौभाग्य है। जिस तरह से यहां मेरा स्वागत हुआ, उत्साह दिखा, यह उत्साह आने वाले समय का संदेश दे रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा- इस उत्साह को लक्ष्य में बदलकर इस बार 200 पार करना है। 51% से ज्यादा वोट से हम मध्यप्रदेश में आएंगे।

Advertisment

publive-image

ऐसा होगा BJP का प्रदेश कार्यालय

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने भोपाल में प्रदेश स्तरीय कार्यालय का भूमिपूजन किया। इसकी खासियतों की बात करें तो यह 11 मंजिला होगी। एक विशाल ऑडिटोरियम बनाया जाएगा जिसमें 1 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था भी होगी। करीब 65 हजार वर्गफीट भूमि में फैले इस बीजेपी कार्यालय के रूफटॉप पर हेलीपैड भी होगा। जिसपर हैलीकॉप्टर ही नहीं बल्कि चौपर भी लैंडिंग कर सकेगी।

Congress bhopal bjp shivraj singh chauhan jp-nadda new bjp office
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें