Advertisment

Chhattisgarh News: आदिवासी दिवस पर कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, अरविंद नेताम दे सकते हैं इस्तीफा

आज छत्तीसगढ़ में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी इस आयोजन को बड़े स्तर पर मना रही है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: आदिवासी दिवस पर कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, अरविंद नेताम दे सकते हैं इस्तीफा

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी इस आयोजन को बड़े स्तर पर मना रही है। खदु सीएम भूपेश बघेल आदिवासी दिवस के मौके पर कार्यक्रमों में शामिल होकर आदिवासी लोगों को संबोधित कर रहे है। बावजूद इन के आज कांग्रेस पार्टी को एक झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि अरविंद नेताम पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते है।

Advertisment

आदिवासी नेता अरविंद नेताम का बयान

अरविंद नेताम में ने भी इस मामले पर एक बयान जारी कर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हूं या नहीं ये मेरे लिए दुविधा है। मुझे ही क्लियर नहीं है की मैं पार्टी में हूं या नहीं।  राजनीति का नियम है 2 पार्टी में रहकर चुनाव प्रचार नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा मैं प्रक्रिया का इंतजार कर रहा। चुनाव लड़ना है तो पार्टी छोड़ना ही पड़ेगा।

कौन हैं अरविंद नेताम ?

अरविन्द नेताम एक भारतीय राजनेता हैं। नेताम इंदिरा गांधी के कैबिनेट में रह चुके हैं। इसके साथ ही वह शिक्षा और समाज कल्याण राज्य मंत्री थे। नेताम पीवी नरसिम्हा राव कैबिनेट में कृषि राज्य मंत्री थे। कयास लगाए जा रहे है कि नेताम अब खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं। पिछले कुछ समय से कांग्रेस पार्टी से चल नाराज रहे है।

कांग्रेस ने अरविंद नेताम को दिया था नोटिस

आदिवासी समाज का प्रत्याशी उतारने का निर्णय लेने के बाद कांग्रेस प्रदेश संगठन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम को शो काज नोटिस जारी किया था। इसका जवाब नेताम ने संगठन को दे दिया है और पूछा है कि जल्द स्थिति स्पष्ट करें। नेताम ने कहा कि वे किसी भी दिन कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं।

Advertisment

समाज पहले और पार्टी बाद में

समाज ने ऐसी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया था, जहां आदिवासी वोटरों की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक है। समाज को जागृत करने के लिए मजबूरी में यह निर्णय लिया गया है। वे कहते हैं कि किसी भी दिन कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।

समाज पहले और पार्टी बाद में। यदि ऐसा हुआ तो चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित होगा। हालांकि नेताम के निर्णय से कांग्रेस पार्टी काफी पहले से वाकिफ है और इसका तोड़ निकालने की तैयारी भी कर ली गई होगी।

ये भी पढ़ें:

Don 3 Teaser Video: कंफर्म ! रणवीर ही होगें डॉन 3 के नए डॉन, सामने आया फिल्म का नया टीजर

Advertisment

Asian Champions Trophy 2023: आज भिड़ेंगे भारत-पाक, देखें कब और कहाँ होगा मुकाबला

Gmail New Feature: Gmail के इस फीचर्स से अंग्रेजी लिखना होगा आसान, जानिए इस नए फीचर की पूरी जानकारी

Delhivery: डेल्हीवेरी ने हैवेल्स इंडिया के साथ किया करार, वेयरहाउसिंग और ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन कराएगी मुहैया

Advertisment

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ congress chhattisgarh arvind netam Tribal Day अरविंद नेताम आदिवासी दिवस कांग्रेस छत्तीसगढ़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें