Advertisment

Congress Manifesto: BPL परिवार के हर मेंबर को मिलेगा हर महीने 10 किलो मुफ्त चावल ! मिलेगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली, जानें

एक तरफ जहां पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है वहीं पर कांग्रेस ने हाल ही में एक घोषणा पत्र जारी किया है जो चौंकाने वाला है।

author-image
Bansal News
Congress Manifesto: BPL परिवार के हर मेंबर को मिलेगा हर महीने 10 किलो मुफ्त चावल ! मिलेगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली, जानें

Congress Manifesto: एक तरफ जहां पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है वहीं पर कांग्रेस ने हाल ही में एक घोषणा पत्र जारी किया है जो चौंकाने वाला है। यहां पर कांग्रेस ने बीपीएल परिवार के हर सदस्य को हर महीने 10 किलो चावल मुफ्त देने की बात कही तो वहीं पर गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा भी किया है।

Advertisment

घरों में महिला मालिक को मिलेगी गारंटी

आपको बताते चलें कि, यहां पर ‘गृह लक्ष्मी योजना’ के तहत जिन घरों में महिला मालिक हैं वहां 2 हजार रुपए गारंटी देने का ऐलान हाल ही में सामने आए घोषणापत्र में हो चुका है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार और विपक्ष नेता सिद्धारमैया ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी की तीसरी गारंटी की घोषणा की.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार का कहना है, कांग्रेस को कर्नाटक को भुखमरी मुक्त प्रदेश बनाना चाहती है. पार्टी गरीबों को मिलने वाले चावल की मात्रा को दोगुना करेगी।

अभी कितना मिल रहा योजना में फायदा

आपको बताते चलें कि, यहां पर कांग्रेस नेता ने कहा कि, अब पार्टी की घोषणा के बाद 10 किलो चावल दिए जाएंगे. इससे 4 से 5 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि की जरूरत होगी। इसके अलावा यह भी तय किया गया है कि, कि यहां के लोगों को 1 रुपए किलो की दर से 30 किलो तक चावल दिया जाएगा और बीपीएल कार्ड धारकों के हर घर के सदस्य को 7 किलो चावल फ्री दिए जाएंगे. लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के बाद यह मात्रा घटाकर 5 किलो कर दी गई है।

Congress bjp Priyanka Gandhi Vadra Karnataka karnataka assembly elections 2023 assembly elections 2023 10 kg free rice to BPL cardholders BPL cardholders Cong promises D K Shivakumar Gruha Jyothi project Karnataka Congress unit Siddaramaiah कर्नाटक कांग्रेस कर्नाटक चुनाव कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 विपक्ष नेता सिद्धारमैया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें