भोपाल। MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा चुवान में हुई करारी हार के बाद कांग्रेस ने दूसरी बार विधायक दल की बैठक हुई। इस दौरान पार्टी ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए मंथन चला।
इसीके साथ उन्होने कहा, सभी नए विधायक एक-दूसरे का परिचय प्राप्त करेंगे और पुराने विधायक विधानसभा की परंपराओं और नियमों की जानकारी दी।
कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि यह विधानसभा सत्र में कुछ विशेष नहीं है। यह सिर्फ औपचारिक सदन है, लेकिन आगामी सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।
अंग्रेजों से लड़े हैं, अब नई सरकार से लड़ा जाएगा- लखन
उन्होने कहा कि अंग्रेजों से लड़े हैं, अब नई सरकार से भी पूरी ताकत से लड़ा जाएगा। इस बैठक में बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध, सरकार पर लगातार बढ़ता कर्ज, आदिवासियों के मुद्दे समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
16वीं विधानसभा के सत्र के पहले दिन ही नरेंद्र सिंह तोमर ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा। इस दौरान विपक्ष ने भी तोमर का समर्थन किया। ऐसे में नरेंद्र सिंह तोमर निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे।
लेकिन विपक्ष ने नरेंद्र सिंह तोमर को समर्थन देने से पहले सत्ता पक्ष के साथ हुई बैठक में उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को देने पर बात कही है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि सत्ता पक्ष की ओर से इस मामले में सहमति मिली है।
बैठक में कमलनाथ नहीं हुए शामिल
कांग्रेस विधायक दल की दूसरी बैठक में कमलनाथ मौजूद नहीं रहे। इसके पहले प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला की अध्यक्षता में बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी कमलनाथ शामिल नहीं हुए थे। हालांकि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि कमलनाथ विदेश में हैं। इस वजह से वे शामिल नहीं हो पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: मप्र मंत्रिमंडल के नामों पर सस्पेंस बरकरार, दिल्ली में कल फिर होगी बैठक
Delhi News: कांग्रेस के डोनेट फॉर देश अभियान का डोमने बीजेपी ने खरीदा, सर्च पर खुल रहा BJP का पेज
CG News: साय कैबिनेट का विस्तार कल, इन्हें मिल सकती है जगह
MP News: 87 करोड़ के गेहूं घोटाले मामले में कोर्ट ने बीजेपी नेता समेत 11 आरोपियों को सुनाई सजा