Surat Lok Sabha Seat Result: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले ही गुजरात की सूरत सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां बिना वोटिंग के लिए कांग्रेस चुनावी मैदान से बाहर हो गई है।
सूरत लोकसभा सीट (Surat Lok Sabha seat) से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुम्भणी का नामांकन पत्र खारिज (nomination papers rejected) कर दिया गया।
उनके तीन प्रस्तावकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) को affidavit सौंपते हुए कहा था कि नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर उनके नहीं हैं।
सूरत सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का पर्चा खारिज
सूरत सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो गया था, जिसके बाद आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी।
आखिरी समय में मुकेश दलाल के सामने खड़े एकमात्र निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद यहां सिर्फ बीजेपी कैंडिडेट ही बचे।
प्रस्तावों के फर्जी साइन का आरोप
वहीं कांग्रेस ने नामांकन खारिज का आरोप सरकार पर मढ़ दिया है। कांग्रेस ने कहा कि सरकार की धमकी के सामने सब डरे हुए हैं।
कांग्रेस के नेता और Advocate बाबू मांगुकीया ने कहा हमारे तीनों प्रस्तावकों (proponents) का अपहरण हुआ है, चुनाव अधिकारी को अभी फॉर्म पर हस्ताक्षर हुए हैं या नहीं, इसकी नहीं बल्कि अपहरण की जांच करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर टेली किए बगैर फॉर्म रद्द करना गलत है, प्रस्तावकों के हस्ताक्षर सही हैं या गलत उसकी जांच के बगैर फॉर्म रद्द करना गलत है।