Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के खराब प्रदर्शन पर कांग्रेस की आज (1 जुलाई) समीक्षा पूरी हुई। पिछले चार दिनों तक लगातार फैक्ट फाइंडिंग कमेटी प्रदेश में पार्टी की हार की वजह तलाशती रही। कमेटी रायपुर के अलावा बिलासपुर, कांकेर भी पहुंची।
यहां बता दें, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरमैन वीरप्पा मोइली हैं और उनकी टीम में सचिन पायलट और हरीश चौधरी भी शामिल हैं।
सोमवार (1 जुलाई) को आखिरी बैठक के बाद कमेटी के सदस्य हरीश चौधरी ने कहा कि हमने सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं सबकी बात सुनी है। लोकसभा प्रत्याशियों और विधायकों के साथ वन टू वन चर्चा भी हुई। जल्द ही हम अपनी रिपोर्ट AICC को सौंपेंगे।
बैठकों के बीच पत्र वायरल
रायपुर के राजीव भवन में बैठक के दौरान एक गुमनाम पत्र वायरल हो गया।
इस पत्र में हार के लिए पूर्व CM भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराया गया है।
पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित है।
जिसमें कहा गया कि भूपेश बघेल के अहंकार की वजह से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार हुई।
पत्र में यह भी लिखा गया कि प्रदेश में हुए घोटालों में जेल जाने के डर से कांग्रेस को हराने का षड्यंत्र रचा गया।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ ही महंत, अकबर और ताम्रध्वज पर भी निशाना साधा गया (Chhattisgarh News) है।
लिखा है कि, महंत ने भूपेश और डहरिया को निपटाया है।
हरीश चौधरी ने कहा- पत्र लिखने वाला कांग्रेसी नहीं
पत्र को लेकर कमेटी के सदस्य हरीश चौधरी ने कहा कि जिसने पत्र लिखा है वह कांग्रेसी नहीं हो सकता है।
कांग्रेस का सदस्य होता तो परिवार में बात रखता। अपने पत्र को सार्वजनिक नहीं करता।
बैज ने माना कुछ कमियां रहीं, इसलिए नहीं मिली सफलता
फैक्ट फाइडिंग कमेटी की बैठक को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सत्ता-संगठन के बीच तालमेल था, लेकिन कुछ कमियां रह गई होंगी, जिसके कारण हमें लोकसभा चुनाव में सफलता नहीं मिली।
बैच ने कहा कि सभी सीनियर नेताओं ने कमेटी को सुझाव दिए (Chhattisgarh News) हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि, विधानसभा चुनाव के बाद जिला स्तर पर समीक्षा की गई थी।
कहीं ना कहीं कुछ कारण रहा होगा। आगे नई रणनीति के साथ पूरी ताकत से चुनाव लड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें : Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खाते में आए 1000 रुपए, जल्दी करें चेक आपको पैसे मिले या नहीं
साय सरकार पूरी तरह से असहाय- बैच
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, साय सरकार निर्णय लेने में पूरी तरह से असहाय हो गई है।
मंत्रिमंडल इतना देरी से बनाते हैं, बावजूद उसके एक पद रिक्त होता है।
एक पद खाली हो जाता है। उसके बाद भी सरकार के मुखिया दिल्ली का चक्कर लगा रहे हैं।
मंत्रिमंडल ही नहीं पूरी सरकार का परफॉर्मेंस फेल है। प्रदेश में लगातार घटनाएं घट रही हैं।