/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-News-118.jpg)
हाइलाइट्स
- कांग्रेस करेगी मप्र का दौरा
- युवा वर्ग को साधने की कोशिश
- 2024 की तैयारी में जुटी कांग्रेस
भोपाल। MP News: मप्र में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेशभर के दौर पर निकलेगी। इस यात्रा में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को को मजबूत करने दौरे करेंगे। युवा वर्ग को पार्टी से जोड़ने की रणनीति तैयार की जा रही है।
संभागवार प्रदेश प्रभारी लेंगे बैठक
लोकसभा चुनाव को लेकर संभागवार में प्रदेश प्रभारी में बैठकें करेंगे। वहीं मप्र कांग्रेस पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष जिले में जाकर स्थानीय नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे।
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 3 फरवरी को
आगामी 3 फरवरी को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने वाली है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। कार्यकर्ता में उत्साह बढ़ाने के लिए भी कार्य योजना तैयार की जाएगी।
इसके अलावा कांग्रेस पीसीसी चीफ 4 फरवरी को सुबह 10 बजे ग्वालियर में लोकसभा स्तरीय समिति की बैठक करेंगे। ग्वालियर में 4 फरवरी को ही गुना, भिंड, मुरैना लोकसभा की पदाधिकारियो की अलग-अलग बैठक करेंगे ।
इसके बाद वे 5 फरवरी को उज्जैन में पहुंचकर उज्जैन, मंदसौर,रतलाम, धार, इंदौर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को प्रदेश प्रभारी संबोधित करेंगे। .
6 फरवरी को पीसीसी चीफ पटवारी भोपाल संभाग की बैठक लेंगे। जिसमें होशंगाबाद, बैतूल,राजगढ़ विदिशा लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक लेंगे।
बैठक में लोकसभा प्रभारी, शहर अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी,विधायक और संगठन के पदाधिकारियों बैठक में अनिवार्य रूप से पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें