कर्नाटक। Karnataka Assembly इस वक्त की बड़ी खबर कर्नाटक विधानसभा से सामने आ रही है जहां पर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को कर्नाटक विधानसभा का शुद्धिकरण किया है इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
भाजपा ने किया था दूषित
यहां पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कर्नाटक विधानसभा भवन में गंगाजल और गोमूत्र छिड़का और हवन-पूजन के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया। कांग्रेस का कहना था कि भाजपा ने विधानसभा को अपने भ्रष्टाचार से दूषित कर दिया था। बता दें कि,कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने पहले जारी किए बयान में कहा था कि, विधानसभा को गोमूत्र से साफ करने का समय आ गया है।
क्या बैन होगा बजरंग दल
आपको बताते चले कि, यहां पर कांग्रेस ने चुनाव से पहले बयान जारी किया था कि, पार्टी के सत्ता में आते ही PFI और बजरंगदल जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इतना ही नहीं बजरंग दल और भाजपा ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया था। आपको बता दें कि, कर्नाटक के नए सीएम के तौर पर सिद्धरमैया ने जिम्मेदारी संभाल ली है तो वहीं पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत विधायकों को मंत्री बनाने पर मुहर लग चुकी है। कांग्रेस ने इसे लेकर कहा था कि, नफरत के बाजार में अब मोहब्बत की दुकान खुल गई है।
पढ़ें ये खबर भी-MP Shajpur Murder: आरक्षक ने प्रेमिका और उसके पिता पर दागी गोलियां, पोस्ट की- “प्यार में धोखा, इसीलिए ठोका”
16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू
कर्नाटक में सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद राज्य की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ। विधानसभा अधिकारियों के अनुसार, इस तीन दिवसीय सत्र के दौरान सभी 224 नव निर्वाचित प्रतिनिधि विधायक के रूप में शपथ लेंगे। इस दौरान नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा।फिलहाल, प्रोटेम स्पीकर के रूप में सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य आर वी देशपांडे नव निवार्चित प्रतिनिधियों को शपथ दिला रहे हैं।
सीएम समेत मंत्रियो ने ली शपथ
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, मंत्री जी परमेश्वर, के एच मुनियप्पा, एम बी पाटिल, के जे जॉर्ज, सतीश जारकिहोली, प्रियंक खरगे ने विधायक के रूप में शपथ ले ली है।सत्र की शुरुआत में देशपांडे ने कहा, ‘‘हम सभी चुने गए हैं और कर्नाटक के लोगों के आशीर्वाद से यहां आए हैं। यहां कुछ वरिष्ठ नेता भी हैं और मुझे कुछ नए चेहरे भी दिख रहे हैं। हमें राज्य के विकास लिए प्रयास करना होगा।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, राज्य के विकास और प्रगति के लिए, हम सभी को एक आदर्श और ऐसा कन्नड़ राज्य बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा, जो समृद्ध हो और जहां सभी वर्गों के लोग शांति और सद्धाव के साथ रहें।’’
पढ़ें ये खबर भी-Satyendra Jain Health: आप नेता सत्येंद्र जैन की बिगड़ी तबीयत, एक साल में बन गए कंकाल
तीन दिन चलेगा विधानसभा सत्र
सिद्धरमैया ने शनिवार को दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। साथ ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने उपमुख्यमत्री और आठ विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ ली।मुख्यमंत्री बनने के बाद सिद्धरमैया ने शनिवार को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में कहा था, ‘‘हम तीन दिनों, सोमवार, मंगलवार और बुधवार के लिए विधानसभा सत्र बुला रहे हैं। हम राज्यपाल से अनुरोध कर रहे हैं, क्योंकि 24 मई से पहले नई विधानसभा का गठन किया जाना है।’’गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत 10 मई को मतदान संपन्न हुआ था और 13 मई को मतगणना की गई है। कांग्रेस ने 224 सीटों में से 135 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की और वहीं भारतीय जनता पार्टी को 66 सीटें और जनता दल (सेक्युलर) को मात्र 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा।