रायपुर। आज सीएम हाउस में कांग्रेस नेताओं की बड़ी बैठक होने वाली है। बैठक में प्रदेश के मुखिया सीएम बघेल भी शामिल होंगे। इस बैठक में कांग्रेस निगम-मडंल में नियुक्तियों को लेकर चर्चा करेगी। साथ ही पार्टी में आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इस बैठक में पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा और पार्टी अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल होंगे।
महापौर एजाज ढेबर 30 जुलाई से शुरू करेंगे पदयात्रा
रायपुर। राजधानी की दक्षिम विधानसभा सीट से महापौर एजाज ढेबर आगामी 30 जुलाई से पदयात्रा करने जा रहे है। बता दें कि एजाज घर-घर छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर पुहंचेगें।
कल से ‘माय फर्स्ट वोट टू भूपेश बघेल’ कैंपेन
रायपुर। राजधानी में कल से माय फर्स्ट वोट टू भूपेश बघेल कैंपेन की शुरुआत होने जा रही है। इसकी शुरुआत खुद सीए भूपेश बघेल करने वाले है। DDU ऑडिटोरियम में NSUI इस कार्यक्रम का आयोजन करेगा। प्रदेश के युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी यह कार्यक्रम करने जा रही है। इस आयोजन पार्टी के कई बड़े नेता भाग लेंगे। बता दें कि इसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जैसे नेता शामिल होंगे। इस बार विधानसभा चुनाव में राज्य में 5 के करीब नए मतदाता भी वोट देंगे। कांग्रेस पार्टी इन्हीं मतदाताओं पर फोकस करने जा रही है।
छत्तीसगढ़ में नहीं दिख रहा BSP का असर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दल तैयारियों में जुटे हैं लेकिन राजनीति में एक अलग दखल रखने वाली बहुजन समाजवादी पार्टी का अब पहले जैसा जोर नहीं दिख रहा है। जहां कांग्रेस और बीजेपी पूरी तरह युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी हैं।
2023 चुनाव में क्या होंगे BSP के परिणाम ?
JCCJ खुद में नई जान फूंकने की कोशिश कर रही है। तो वहीं BSP की चुनाव को लेकर कोई भी तैयारी नहीं दिख रही है। लेकिन BSP नेताओँ का कहना है कि बहुजन समाजवादी पार्टी पूरी तरह चुनाव में डटी है और छत्तीसगढ़ में बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी।
दरसअल बिलासपुर संभाग की 24 विधानसभा सीटों में बहुजन समाज पार्टी का दखल सीधे तौर पर देखने को मिलता रहा है 2018 विधानसभा चुनाव में BSP को भारी जनसमर्थन मिला था जिसमे संभाग के पामगढ़ और जैजैपुर विधानसभा सीटों में बसपा उम्मीदवार जीत कर आए थे इसके साथ ही चंद्रपुर,अकलतरा,मस्तूरी में समेत सीटों में दूसरे पोजिशन में रही है हालांकि बसपा और जोगी कांग्रेस के गठबंधन के बाद यह परिणाम देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें:
Karnataka Earthquake: कर्नाटक में भूकंप के झटके हुए महसूस, नहीं पहुंचा लोगों को नुकसान
2000 Note Update: 2000 के नोटों को जमा कराने की अंतिम डेडलाइन पर वित्त मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट
MP News: अमित शाह कल आएंगे भोपाल, तैयार हो सकता है फाइनल खाका
Chanakya Neeti: जीवन में सफल होने के लिए याद रखें चाणक्य की ये बातें