Advertisment

Congress Leaders arrested: 10 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बना रहे थे ये रणनीति...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खंडवा पहुंचने से पहले 10 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

author-image
Bansal News
Congress Leaders arrested: 10 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बना रहे थे ये रणनीति...

खण्डवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज खण्डवा (Congress Leaders arrested )में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना और लाभार्थी सम्मेलनों को कुछ देर में संबोधित करेंगे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम 4 अप्रैल की शाम को खण्डवा जिले के ब्यौहारी में यह सम्मेलन में आएंगे।

Advertisment

कांग्रेस नेताओं को कोतवाली ले गई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खंडवा पहुंचने से पहले 10 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वे राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में सीएम को काले झंडे दिखाने की रणनीति बना रहे थे। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने गांधी भवन और इंदिरा चौक पर दबिश दी। पुलिस यहां से कांग्रेस नेताओं को कोतवाली ले गई।

नशामुक्ति के संदेश देना आवश्यक

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिलों में हो रहे ये सम्मेलन, जन.जागरूकता के कार्यक्रम भी हैं। आज एक अप्रैल से प्रदेश में मदिरा के अहातों को बंद किए जाने के साथ नशामुक्ति की दिशा में एक ठोस पहल हुई है। अन्य तरह के नशों से लोगों को बचाने के लिए सभी जिलों में नशामुक्ति के संदेश देना आवश्यक है।

जन.प्रतिनिधि सम्मेलनों में शामिल होंगे।

इस सप्ताह जिलों में जहां मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र बहनों से संवाद होगा, वहीं मुख्यमंत्री जन.सेवा मित्र, जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता, पेसा एक्ट का लाभ लेने वाले जनजातीय वर्ग के बंधु और अन्य जन.प्रतिनिधि सम्मेलनों में शामिल होंगे।

Advertisment

खण्डवा जिले में लाड़ली बहना योजना की चर्चा करते हुए बहनों को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन भी लगभग एक लाख लोगों की भागीदारी वाला रहेगा। मख्यमंत्री जन.सेवा मित्रों को संबोधित भी करेंगे और विभिन्न प्रतिनिधि.मंडल से भेंट करेंगे।

congress leaders arrested khandwa mp

hindi news madhya pradesh CM Shivraj Singh Chouhan MP news madhya pradesh news #khandwa Khandwa News CM Shivraj in Khandwa congress leaders arrested khandwa mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें