Rahul Gandhi: जहां कुछ दिन पहले ही गुजरात की सूरत कोर्ट ने 2019 के मोदी सरनाम के मानहानि मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद गांधी से संसद की सदस्यता भी छीन ली गई। वहीं अब तमिलनाडु के एक कांग्रेसी नेता का विवादित बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता मणिकंदन ने सूरत कोर्ट के जज को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज की जुबान काट देंगे।
‘राहुल गांधी को सजा देने वाले आप कौन होते हैं?’
कांग्रेस नेता और तमिलनाजु के डिंडीगुल जिला के कांग्रेस अध्यक्ष मणिकंदन ने कहा, ’23 मार्च को सूरत कोर्ट के जज ने हमारे नेता राहुल गांधी को दो साल जेल की सजा सुनाई। सुन लो जस्टिस एच वर्मा, जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम तुम्हारी जीभ काट देंगे। तुम कौन होते हो उन्हें जेल की सज़ा देने वाले?”
Petrol Diesel Price Hike: एक बार फिर बढ़ सकते है पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए वजह
हालांकि आपत्तिजनक बयान के बाद तमिलनाडु पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ ईपीसी की धारा 153बी समेत तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं कांग्रेस नेता के धमकी भरे बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मणिकंदन की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। अमित मालवीय ने कहा कि न्यायपालिका को धमकी देने वाले पार्टी के लोगों के लिए अदालतों को राहुल गांधी को जवाबदेह ठहराना चाहिए।
जानिए राहुल गांधी की सजा का मामला?
बता दें कि कुछ दिन पहले ही सूरत कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चार साल पुराने मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी। दरअसल, गांधी पर मोदी सरनेम को लेकर दिए एक बयान पर मानहानि का मुकदमा चल रहा था। वहीं कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी थी। जिसके बाद नियमों के तहत, अगर किसी नेता को सांसद पद से अयोग्य घोषित कर दिया जाता है तो उसे मिली सभी सरकारी सुविधाएं छीन ली जाती है। इसी कड़ी में राहुल गांधी से बंगला खाली करने का आदेश दिया गया था।
Bhopal: फिर बदले गए भोपाल कलेक्टर, जानें किसे मिली जिम्मेदारी