/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/suresh-pachouri.jpg)
भोपाल। राजधानी के शिवाजी नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में 05 अप्रैल की दोपहर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Congress Leader Suresh Pachouri )ने मप्र सरकार की गोबर धन योजना पर कहा कि सरकार चुनाव के समय योजनाएं ला रही है। जिस वर्ग के लिये योजना लायी जा रही है उस वर्ग को समय पर लाभ मिल सके।
[caption id="attachment_206308" align="alignnone" width="1429"]
congress leader suresh pachouri[/caption]
योजनाएं सीमित न रहें
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिर्फ चुनाव तक ही योजनाएं सीमित न रहें। ऐसा न हो सिर्फ चंद लोग ही लाभान्वित हो ओर सबको लाभ नहीं मिल सके। जैसी लाडली लक्ष्मी योजना में होने जा रहा है।
योजनाओं को कॉपी करने का प्रश्न नहीं
छत्तीसगढ़ की योजना कॉपी करने पर सुरेश पचौरी Congress Leader Suresh Pachouri ) बोले, कहा योजनाओं को कॉपी करने का प्रश्न नहीं है प्रॉपर इंप्लीमेंटेशन हो। छत्तीसगढ़ में इस योजना का लाभ उस वर्ग को पहुंच रहा है जिस वर्ग के लिए यह योजना बनी। मध्यप्रदेश में अनुभव रहा है समय.समय पर बहुत योजनाएं बनती हैं। उसका लाभ उस वर्ग को नहीं पहुंच पाता जिसके लिए योजनाएं बनती है।
[caption id="attachment_206309" align="alignnone" width="1219"]
congress leader suresh pachouri[/caption]
कांग्रेस के वचन पत्र पर बोले सुरेश पचौरी
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि कमलनाथ के 15 महीने के कार्यकाल को देखो। अल्प समय में वचन पत्र के बिंदुओं को पूरा किया । 365 दिन में 365 वादे पूरे किए। भाजपा के घोषणा पत्र में किसानों का 50 हज़ार का कर्ज माफ करने का वादा किया था और बाद में मना कर दिया। कमलनाथ ने किसानों का कर्ज माफ करने को कहा था और सरकार ने विधानसभा में भी कर्ज़ माफी को स्वीकारा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें