Advertisment

CG News: कांग्रेस नेता सुरेश अग्रवाल ने की खुदकुशी, पूर्व मंत्री अमरजीत बोले- चुनावी परिणाम से थे दुखी

सरगुजा। आज अंबिकापुर में पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ उपभोक्ता परिषद के सदस्य रहे

author-image
Agnesh Parashar
CG News: कांग्रेस नेता सुरेश अग्रवाल ने की खुदकुशी, पूर्व मंत्री अमरजीत बोले- चुनावी परिणाम से थे दुखी

सरगुजा। आज अंबिकापुर में पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ उपभोक्ता परिषद के सदस्य रहे सुरेश अग्रवाल ने अपने ही घर में खुदकुशी कर ली। घर में उनका शव फांसी पर लटा हुआ मिला।

Advertisment

सुरेश अग्रवाल के पुत्र मुकेश गोयल ने बताया कि जब वे सुबह 7 बजे नींद से जागे तो मां दयावंती ने बताया कि तुम्हारे पिता उठकर बाहर गए हैं। कुछ देर बाद जब परिजन ग्राउंड फ्लोर पर आए तो सुरेश अग्रवाल का शव पंखे के हुक से साड़ी के सहारे लटका हुआ था। सुरेश अग्रवाल को फंदे से उतारकर मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री अमरजीत

घटना की सूचना पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत सहित बड़ी संख्या में रिश्तेदार और शुभचिंतक मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे हैं। अमरजीत भगत ने परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना दी।

अमरजीत भगत ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद दुखी रहते थे। कल भी मिले थे। थोड़ा भी आभास नहीं हुआ, ऐसी घटना हो जाएगी। बड़े मिलनसार थे। फिलहाल खुदकुशी के वजह सामने नहीं आई है।

Advertisment

बता दें कि सुरेश अग्रवाल के एक भाई इनकम टैक्स कमिश्नर हैं, जो मुंबई में रहते हैं। उनके पुत्र मुकेश गोयल एवं हैप्पी दोनों कपड़े के कारोबार में हैं।

पेशे व्यवसायी थे सुरेश अग्रवाल

व्यवसायी सुरेश अग्रवाल कई फर्मों के मालिक थे। सदर रोड में रामजी लाल सुरेश कुमार फर्म से उनके कपड़ों के होलसेल का कारोबार है। इस फर्म में उनके भाई बाबूलाल अग्रवाल भी भागीदारी हैं। सदर रोड में ही गोयल साड़ी हाउस का भी वे संचालन करते थे। मनेंद्रगढ़ मार्ग में शैलगिरी होटल के पास उनकी पाइप फैक्ट्री भी है।

ये भी पढ़ें:

CG New CM: विष्णुदेव साय ने CM, तो अरुण और विजय ने ली डिप्टी सीएम की शपथ, मोदी, शाह समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

Advertisment

Vishnu Deo Sai: शपथ ग्रहण से पहले साय ने अपने निवास और जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

MP News: मैहर में क्रेशर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

MP CM Mohan Yadav: दोपहर 3.30 बजे उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे CM मोहन यादव, शाम 4 बजे भोपाल लौटकर मंत्रालय पहुंचेंगे

Advertisment

MP News: ‘सत्ता ताकत और जवानी, सबकी Expiry Date तय होती है’, तोमर के फेसबुक पोस्ट का इशारा किसके लिए?

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज Ambikapur News surguja news सरगुजा न्यूज़ अंबिकापुर न्यूज Congress leader Suresh Agarwal former food minister Amarjeet Bhagat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें