सरगुजा। आज अंबिकापुर में पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ उपभोक्ता परिषद के सदस्य रहे सुरेश अग्रवाल ने अपने ही घर में खुदकुशी कर ली। घर में उनका शव फांसी पर लटा हुआ मिला।
सुरेश अग्रवाल के पुत्र मुकेश गोयल ने बताया कि जब वे सुबह 7 बजे नींद से जागे तो मां दयावंती ने बताया कि तुम्हारे पिता उठकर बाहर गए हैं। कुछ देर बाद जब परिजन ग्राउंड फ्लोर पर आए तो सुरेश अग्रवाल का शव पंखे के हुक से साड़ी के सहारे लटका हुआ था। सुरेश अग्रवाल को फंदे से उतारकर मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री अमरजीत
घटना की सूचना पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत सहित बड़ी संख्या में रिश्तेदार और शुभचिंतक मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे हैं। अमरजीत भगत ने परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना दी।
अमरजीत भगत ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद दुखी रहते थे। कल भी मिले थे। थोड़ा भी आभास नहीं हुआ, ऐसी घटना हो जाएगी। बड़े मिलनसार थे। फिलहाल खुदकुशी के वजह सामने नहीं आई है।
बता दें कि सुरेश अग्रवाल के एक भाई इनकम टैक्स कमिश्नर हैं, जो मुंबई में रहते हैं। उनके पुत्र मुकेश गोयल एवं हैप्पी दोनों कपड़े के कारोबार में हैं।
पेशे व्यवसायी थे सुरेश अग्रवाल
व्यवसायी सुरेश अग्रवाल कई फर्मों के मालिक थे। सदर रोड में रामजी लाल सुरेश कुमार फर्म से उनके कपड़ों के होलसेल का कारोबार है। इस फर्म में उनके भाई बाबूलाल अग्रवाल भी भागीदारी हैं। सदर रोड में ही गोयल साड़ी हाउस का भी वे संचालन करते थे। मनेंद्रगढ़ मार्ग में शैलगिरी होटल के पास उनकी पाइप फैक्ट्री भी है।
ये भी पढ़ें:
Vishnu Deo Sai: शपथ ग्रहण से पहले साय ने अपने निवास और जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
MP News: मैहर में क्रेशर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा