image source :https://www.sanjeevnitoday.com
भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कोरोना के इलाज के नाम पर निजी अस्पताल मरीजों से मनमानी रकम वसूल रहे हैं जिसके खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन शुरु कर दिया है। कोरोना मरीजों को भारी भरकम बिल थमाने और उन्हे भर्ती करने में आनाकानी करने वाले निजी अस्पतालों पर कांग्रेस ने कार्यवाई की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने आज जबलपुर के सिविक सेंटर इलाके में इसी विषय को लेकर विरोध जताया। कांग्रेस ने यहां धरना प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर वो कोरोना के नाम पर निजी अस्पतालों की लूट को नहीं रोकता है तो कांग्रेस उनके दफ्तरों और घरों तक पहंचकर विरोध करेगी।
मनमानी वसूली नहीं कर सकते
एक दिन पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने आदेश जारी कहा कि राज्य के निजी अस्पताल कोरोना के इलाज के नाम पर मनमानी वसूली नहीं कर सकते। हाईकोर्ट ने यह आदेश शाजापुर के एक गरीब वृद्ध मरीज को निजी अस्पताल में इलाज का शुल्क न चुका पाने के कारण पलंग से बांधे जाने के मामले में सुनवाई के दौरान दी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि प्रदेश में गरीब तबके के मरीजों का इलाज हो सके, इसके लिए विस्तृत गाइडलाइन भी निर्धारित करने पर विचार किया जा रहा है।