Rahul Gandhi On Wayanad landslide: लोकसभा सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi On Wayanad landslide) ने सदन में 30 जुलाई को केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन का मुद्दा उठाते हुए इसको कहा कि इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करें,लोगों को दिया जाने वाला मुआवजा बढ़ाए तथा समग्र पुनर्वास पैकेज प्रदान करने की मांग की है।
लोकसभा में कांग्रेस सांसद ने शून्यकाल में इस मुद्दे को सदन में उठाया था। राहुल गांधी ने शून्यकाल में कहा कि वायनाड में पीड़ितों की सहायता करने के लिए अलग-अलग समुदाय के लोग आगे आए थे, जिसे देखकर अच्छा लगा।
मैंने कुछ दिन वायनाड में बिताए हैं
राहुल गांधी ने सदन में वायनाड भूस्खलन (Rahul Gandhi On Wayanad landslide) को लेकर कहा कि मैंने अपनी बहन (प्रियंका गांधी वाड्रा) के साथ कुछ दिन पहले वायनाड दौरे पर गया हुआ था और मैंने वहां पर अपनी आंखों से आपदा के बाद भयावह विनाश और पीड़ा दायक मंजर को देखा है।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लगभग 2 किलोमीटर तक पहाड़ ढह गया और चट्टानों एवं गाद (Rahul Gandhi On Wayanad landslide) का अंबार लग गया है। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि इस आपदा में 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है और अभी भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं, जिनकी तलाश अभी भी की जा रही है।
मुख्य सड़क से टूटा संपर्क
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में वायनाड भूस्खलन (Rahul Gandhi On Wayanad landslide) में आपदा की स्थिति पर केंद्र सरकार, राज्य सरकार, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सेना, नौसेना, तटरक्षक, जिला प्रशासन, वन विभाग और दमकल विभाग के बचाव और राहत कार्यों की जमकर तारीफ की।
उन्होंने तमिलनाडु, कर्नाटक तथा तेलंगाना राज्यों (Rahul Gandhi On Wayanad landslide) की तरफ से कई गई मदद की भी खूब सराहना की। राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह देखकर काफी अच्छा लगा कि विभिन्न समुदाय के लोग पीड़ितों की मदद के लिए वह सब आगे आ रहे हैं।
भूस्खलन की वजह से मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है, जिसके कारण बचाल दलों को आपदा प्रभावित इलाकों तक पहुंचे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पुनर्वास पैकेज में सहयोग की मांग
विपक्ष नेता ने आगे कहा कि यह बहुत बड़ी आपदा थी। इसलिए मेरा केंद्र सरकार से विनती है कि वायनाड के लिए समग्र पुनर्वास पैकेज में सहयोग करें, जिसमें आपदा से निपटने के लिए अवसंरचना निर्माण और प्रभावित समुदायों की मदद शामिल हो।
सदन में राहुल गांधी ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि पीड़ितों को जो मुआवजा दिया जा रहा है, उसे बढ़ाया जाए और वायनाड भूस्खलन की घटना को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए।
कई परिवारों में सिर्फ एक सदस्य ही जीवित-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने इसके बाद कहा कि मैंने अनेक आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया है लेकिन इस आपदा में यह देखना अत्यंत दुखदायी रहा कि अनेक मामलों में परिवारों में केवल एक सदस्य ही जीवित बच पाया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह वायनाड के लोगों की बात उठाने के लिए इस सदन को भी धन्यवाद देते हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों को दो-दो लाख और घायलों को पचास हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें- India vs SL Weather Update: तीसरे वनडे में बारिश बन सकती है खलनायक, इतने प्रतिशत बरसात होने की उम्मीद; ऐसा रहेगा मौसम