Advertisment

राहुल का सरकार पर वार- चीन के सामने पीएम मोदी ने टेका माथा, हिंदुस्तान की जमीन चीन को क्यों पकड़ाई, PM जवाब दें

राहुल का सरकार पर वार- चीन के सामने पीएम मोदी ने टेका माथा, भारत की पवित्र जमीन चीन को क्यों दी, PM जवाब देंCongress leader Rahul Gandhi attacks on PM Modi over India china LAC Disputes

author-image
Sonu Singh
Monsoon Session 2021: संसद में महंगाई, किसान और पेगासस पर चर्चा करे सरकार: राहुल गांधी

Image Source: Twitter@ANI

दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन के मसले पर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर तीखा हमला बोला है। शुक्रवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रीय सुरक्षा में मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में बताया। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा, पीएम मोदी ने चीन के सामने माथा टेक दिया है। भारत की पवित्र जमीन चीन को क्यों दी पीएम इसका जवाब दें।

Advertisment

राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदुस्तान की जमीन चीन को पकड़ाई है यह सच्चाई है। मोदी जी इसका जवाब दें। मोदी जी ने चीन के सामने सिर झुका दिया है। जो रणनीतिक क्षेत्र है जहां चीन अंदर आकर बैठा है उसके बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला। पीएम मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना चाहिए। क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया? देपसांग प्लेन्स से चीन वापस क्यों नहीं गया? हमारी जमीन फिंगर-4 तक है। मोदी ने फिंगर-3 से फिंगर-4 की जमीन चीन को पकड़ा दी है।'

Advertisment

राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री डरपोक हैं जो चीन के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते। वे हमारी सेना के जवानों के बलिदान पर थूक रहे हैं। वे सेना के बलिदान को धोखा दे रहे हैं। भारत में किसी को भी ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए प्रधानमंत्री इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं।'

PM Modi rahul gandhi Bansal Group Bansal News india bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news pm narendra modi Congress leader Rahul Gandhi narendra modi Prime Minister Narendra Modi prime minister China India China LAC India china Disputes LAC Disputes Rahul Gandhi attacks on PM
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें