नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बड़ा बयान दिया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हुई बातचीत पर भारत और चीन ने जो अलग-अलग विचार पेश किए हैं, वे ‘‘साधारण अथवा कृत्रिम’’ नहीं हैं बल्कि सरकार की ओर से जनता को दिये जा रहे भरोसे और हकीकत में ‘‘अंतर’’ को दिखाते हैं।
चिदंबरम ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच मुलाकात के बाद भारत के बयान और चीन के बयान के बीच का अंतर कोई साधारण या दिखावटी अंतर नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि दोनों देशों के बयानों में व्यापक अंतर हो। साथ ही उन्होंने कहा कि अंतर मौलिक है।
23 अगस्त को हुई थी बातचीत
बता दें कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच 23 अगस्त को ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान बात चीत हुई थी।इस दौरान उन्होने विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की थी।
चीनी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि भारत-चीन संबंधों में सुधार से कई हित सधते हैं। यह विश्व और क्षेत्र की शांति व स्थिरता के अनुकूल हैं।इधर भारत और चीन के बयानों में अंतर होने के कारण विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत की बड़ी सौगात, ‘अमृता देवी’ होगा जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड का नाम
Bollywood news: शाहरुख खान ने फैंस से किया वादा, फिल्म ‘जवान’ का जल्द रिलीज होगा ट्रेलर
Congress leader P Chidambaram, PM Modi, President Chinfing,कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम, पीएम मोदी, राष्ट्रपति शी चिनफिंग, बीजेपी