Advertisment

Jammu and Kashmir : कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की मांग, जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा किया जाए बहाल

Article 370: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की मांग, जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा किया जाए बहाल, Congress leader P Chidambaram demands full statehood of Jammu and Kashmir be restored

author-image
Shreya Bhatia
Jammu and Kashmir : कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की मांग, जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा किया जाए बहाल

नई दिल्ली। (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग करते हुए सोमवार को कहा कि संसद के आगामी मानसून सत्र में ‘आपत्तिजनक कानूनों’ को निरस्त कर, वहां पूर्व की यथास्थिति बहाल की जाए। पूर्व गृह मंत्री ने केंद्र सरकार से यह मांग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 24 जून को जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों की बुलाई गई बैठक से ठीक पहले की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस पार्टी का रुख जो कल था उसे पुनः दोहराया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए।

Advertisment

इसमें किसी भी तरह का संदेह या अस्पष्टता नही रहनी चाहिए।’’ चिदंबरम ने इस बात पर जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर को एक राज्य संविधान के तहत बनाया गया था, उसे संसद के किसी अधिनियम द्वारा संविधान के प्रावधानों की गलत व्याख्या और दुरुपयोग से बदला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा, ‘‘कृपया याद रखें कि जम्मू-कश्मीर के विभाजन को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है और मामला लगभग 2 वर्षों से लंबित है। मानसून सत्र में, संसद को आपत्तिजनक कानूनों को निरस्त कर, जम्मू-कश्मीर में पूर्व की यथास्थिति बहाल करनी चाहिए।

Advertisment

पूर्व गृह मंत्री के मुताबिक, कश्मीर मुद्दे के राजनीतिक समाधान के लिए शुरुआती रेखा खींचने का यही एकमात्र तरीका है। चिदंबरम ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर एक 'स्टेट' था जिसने विलय के एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए और भारत में शामिल हो गया। इसे हमेशा के लिए उस स्थिति में रहना चाहिए। जम्मू-कश्मीर 'रियल एस्टेट' का हिस्सा नहीं है। जम्मू-कश्मीर वहां के 'लोग' हैं। उनके अधिकारों और इच्छाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

PM Modi Congress कांग्रेस पीएम मोदी Congress party india news in hindi Latest India News Updates Digvijay Singh digvijay singh news नरेंद्र मोदी Congress leaders jammu kashmir Jammu and Kashmir जम्मू कश्मीर Article 370 प्रधानमंत्री मोदी Chidambaram congre full statehood demand p chidambaram pm modi latest news Randeep Surjewala चिदंबरम चिदंबरम की खबरें पी चिदंबरम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें