Advertisment

Congress leader Murder : कांग्रेस नेता हत्या कांड में बड़ा अपडेट, पुलिस ने किया यह दावा

author-image
Bansal News
Congress leader Murder : कांग्रेस नेता हत्या कांड में बड़ा अपडेट, पुलिस ने किया यह दावा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी के कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। हत्या की वारदात में स्तेमाल की गई कार को लावारिस हालात में पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह नीले रंग की कार कोटा-भरनी मुख्य मार्ग पर बिलासपुर से करीब 14 किलोमीटर दूर पोड़ी नहर के पास मिली है। वहीं मामले में अभी सफेद कलर की स्विफ्ट कार की तलाश जारी है। बुधवार को कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की हत्या कर सभी आरोपी पुलिस से बचते हुए फरार हो गए थे, जिसके बाद गुरुवार सुबह यहां ग्रामीणों ने लावारिस हालत में खड़ी कार देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। वहीं कार पर लिखे नंबर के आधार पर कार मालिक की तलाश की जा रही है।

Advertisment

बता दें कि हत्या के मामले में पुलिस के मुख्य आरोपी के साथ ही उसके साथ दिखे चार अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। बुधवार की शाम कुछ लोगों ने कुदुदंड निवासी कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की हत्या गोली मारकर कर दी थी। उस वक्त त्रिपाठी कार में थे। वहीं हत्या की जानकारी लगते ही आईजी बीएन मीणा, एसपी पारुल माथुर के साथ ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी। लेकिन कोई अहम सुराग बुधवार को नहीं मिल सके थे। दूसरे दिन गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं हमलावरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। अब हत्या के दूसरे दिन गुरुवार को नीले रंग की कार पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने दावा किया है कि इस हत्या का खुलासा जल्द ही कर दिय जाएगा।

Congress congress leader update shot dead congress leader shot dead Sanju Tripathi Congress leader killed in Bilaspur Congress leader killed in Chhattisgarh murder of congress leader the killing Updates in the murder of Congress leader कांग्रेस नेता की हत्या
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें