/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Kanhaiya-Kumar-CG-Visit-1.jpg)
हाइलाइट्स
मोदी महंगाई, रोजगार पर बात नहीं करते: कन्हैया
न्याय पत्र में महिला को एक लाख की सहायता
11 युवाओं को एक लाख रुपए तक का रोजगार
Kanhaiya Kumar CG Visit: आज कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार छत्तीसगढ़ के विलासपुर दौरे पर हैं।
जहां उन्होंने मस्तूरी में जनसभा को संबोधित किया। मस्तूरी सभा में NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर फिर विवादित बयान दिया है।
उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी की तुलना जनरल डायर और रावण से कर दी। यह टिप्पणी मंच से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार करते हुए की है।
कन्हैया ने दिया ये बड़ा बयान
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1779101017855914466
सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया (Kanhaiya Kumar CG Visit) ने कहा कि सत्ता का अहंकार कितना बड़ा क्यों न हो एक दिन टूट जाएगा। जिस तरह से जब रावण का अहंकार टूट सकता है, तो इन जुमलेबाजों का भी अहंकार घमंड भी टूट ही जाएगा।
कन्हैया यहां नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि यदि जनरल डायर को इस देश से भगाया जा सकता है, तो इस जनरल कायर को भी देश से भगाया जाना चाहिए।
उन्होंने जनता से कहा कि आपको इस चुनाव को दो विचारधारा के बीच में समझना पड़ेगा।
इससे पहले बिलासपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के बहाने देश पर करारी चोट कर रही है। केंद्र सरकार इस देश के युवाओं के हक पर चोट नुकसान पहुंचा रही है। हमारे ऊपर जितना कीचड़ उछालना है, उछाल लें, लेकिन हकीकत ये है कि कांग्रेस की आड़ में देश पर चोट की जा रही है।
महंगाई, रोजगार पर नहीं की पीएम ने बात
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1779087346400428159
आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बड़े दिग्गज नेताओं का दौरा है। इस दौरे में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर हैं।
वे आज सुबह बिलासपुर पहुंचे। जहां उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आए थे, उन्होंने महंगाई और रोजगार की कोई बात नहीं की। इसी तरह उन्होंने बीजेपी पर कई बड़े हमले किए।
बता दें कि छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar CG Visit) ने बिलासपुर में सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस भवन में उन्होंने पीसी को संबोधित करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
इस दौरान बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे। यहां से कन्हैया मस्तूरी के भदौरा के लिए रवाना हुए। जहां भदौरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
बिलासपुर पहुंचे कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar CG Visit) ने यहां कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वहीं जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। यहां से कन्हैया मस्तूरी के लिए रवाना हुए।
आंदोलन का सेंटर रहा बिलासपुर
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/Kanhaiya-Kumar-CG-Visit-1.jpeg)
कन्हैया (Kanhaiya Kumar CG Visit) ने कहा कि बिलासपुर ऐसी जगह है जो आंदोलन का सेंटर रहा है। रेलवे जोन, एयरपोर्ट समेत केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए बिलासपुर ने आंदोलन किया है।
बिलासपुर अपना हक लेना जानता है। जिसके लिए वह हमेशा तैयार रहता है।
लोकल को तवज्जो नहीं
कन्हैया (Kanhaiya Kumar CG Visit) ने कहा कि अन्याय की आंधी के खिलाफ न्याय के राज को कायम करने के लिए कांग्रेस साथी मैदान पर है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार में लोकल लोगों को रेलवे, केंद्रीय विश्वविद्यालय के रोजगार में तवज्जो नहीं मिल रहा है। बुजुर्गों को रेलवे से मिलने वाला आरक्षण क्यों बंद कर दिया।
अग्निवीर को पेंशन नहीं
कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar CG Visit) ने अग्निवीर भर्ती व इसके नियमों को लेकर कहा कि मोदी की सरकार ने युवाओं को धोखा दिया है, इसके अलावा कुछ नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि 4 साल के अग्निवीर को न पेशन है न ग्रेच्युटी है। प्रधानमंत्री ने एक बार भी महंगाई और रोजगार का जिक्र नहीं किया। देश का जीडीपी बढ़ रहा है, लेकिन लोगों की जीडीपी कम क्यों हो रही है।
इस तरह के कई सवाल पीएम मोदी से कन्हैया ने पूछे हैं।
हर युवा को नौकरी: कन्हैया
कन्हैया (Kanhaiya Kumar CG Visit) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र, घोषणा पत्र नहीं,न्याय पत्र है। जिसमें हर वर्ग के लिए न्याय की योजना और उसके रोजगार का जिक्र है।
हर परिवार की एक महिला को महालक्ष्मी योजना के तहत 1 लाख रुपए दिया जाएगा। हर युवा को अप्रेंटीशिप के तहत 1 लाख रूपए की नौकरी की व्यवस्था होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें