Advertisment

CG Congress Leader Suicide: जांजगीर-चांपा में कांग्रेस नेता ने परिवार के साथ खाया जहर; चार की मौत, सामने आई ये बड़ी वजह

CG Congress Leader Suicide: जांजगीर-चांपा में कांग्रेस नेता ने परिवार के साथ खाया जहर; चार की मौत, सामने आई ये बड़ी वजह

author-image
Sanjeet Kumar
CG Congress Leader Suicide

CG Congress Leader Suicide

CG Congress Leader Suicide: छत्‍तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में कांग्रेस नेता ने अपने परिवार के साथ जहर खा लिया। इससे परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इनमें कांग्रेस नेता और उसकी पत्नी और 2 बेटों की मौत हो गई है।

Advertisment

जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस नेता पंचराम यादव (CG Congress Leader Suicide) ने उसके परिवार के साथ जहर खा लिया। इससे बड़े बेटे एक दिन पहले शनिवार को मौत हो गई। वहीं कांग्रेस नेता, उसकी पत्नी और छोटे बेटे की हालत गंभीर थी, जिनका इलाज बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में चल रहा था। जहां आज रविवार सुबह इन तीनों ने भी दम तोड़ दिया

कर्ज से परेशान था परिवार

जानकारी मिली है कि जांजगीर के बोंगापार के निवासी कांग्रेस नेता पंचराम यादव (66) उ(CG Congress Leader Suicide) सकी पत्नी दिनेश नंदनी यादव (55) पुत्र नीरज यादव (बंटी) (28) और सूरज यादव (25) ने 30 अगस्‍त को एक साथ जहर खा (CG Congress Leader Suicide) लिया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता और उसका परिवार कर्ज से परेशान था। इसके कारण पूरे परिवार ने यह कदम उठाया है।

ठेकेदारी का काम करते थे पंचराम

बता दें कि कांग्रेस नेता पंचराम यादव (CG Congress Leader Suicide) ठेकेदारी का काम करते थे। इसके साथ ही व‍ह किसानी का काम भी करते थे। जानकारी यह भी मिली है कि वह कर्ज से परेशान थे।

Advertisment

इस बारे में उन्‍होंने आसपास के लोगों को जानकारी दी थी। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि परिवार पर कितने का कर्ज था। इस मामले की जांच सिटी कोतवाली पुलिस ने शुरू कर दी है।

बाहर लगा था ताला, पड़ोसी को शंका हुई

बताया जा रहा है कि घर (CG Congress Leader Suicide) के बाहर किसी को उनके इस कदम के बारे में पता न लगे, इसके लिए मेन गेट पर ताला लटका दिया। इसके बाद पीछे के दरवाजे से वापस अंदर कैद हो गए। पीछे का दरवाजा भी अंदर से बंद कर लिया।

इसका खुलासा तब हुआ जब पड़ोस की एक लड़की उनके घर गई और बार-बार आवाज दी। दरवाजा नहीं खोले जाने पर अनहोनी की शंका हुई। इसके बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद जब पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो सभी गंभीर अवस्‍था में पड़े हुए थे, जिन्‍हें एंबुलेंस की मदद से अस्‍पताल पहुंचाया गया। जहां चारों ने दम तोड़ दिया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Supervisor Protest: वेतन विसंगति की मांग को लेकर महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षकों का धरना, इस तारीख से हल्‍ला बोल

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घटना का जायजा लिया। सभी शवों का पीएम कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि परिवार कर्ज से परेशान था। इस एंगल से भी जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें: LPG Cylinder Price Hike: देश में एक बार फिर महंगा हुआ LPG सिलेंडर, अब रिफलिंग के लिए देने होंगे इतने रुपए

Advertisment
chhattisgarh news CG news cg police CG Politics janjgir champa Sims Hospital CG congress leader Congress Leader Suicide Congress leader consumed poison
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें