Congress Leader BS Gnanadesikan Passes Away: तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानदेशिकन का निधन

15 जनवरी (भाषा) तमिल मनीला कांग्रेस (Tamil Manila Congress) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राज्यसभा के पूर्व सदस्य बी एस ज्ञानदेशिकन का शुक्रवार को यहां एक अस्पताल में निधन (BS Gnanadesikan Passes Away) हो गया। पार्टी ने यह जानकारी दी। वह 71 वर्ष के थे।
तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (TamilNadu Congress Committee) के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानदेशिकन 2014 में राष्ट्रीय पार्टी को छोड़कर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जी के वासन द्वारा बनाई गई पार्टी टीएमसी में शामिल हो गये थे।
वासन के करीबी माने जाने वाले ज्ञानदेशिकन तमिलनाडु से दो बार (2001-07, 2007-13) राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।
टीएमसी के अध्यक्ष जी के वासन ने एक ट्वीट कर ज्ञानदेशिकन के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
ஞானதேசிகன் மறைவுக்கு த.மா.க. தலைவர் ஜி.கே.வாசன் இரங்கல்#Gnanadesigan | #RIPGnanadesigan | #TMC | #GKVasan pic.twitter.com/R6V90rOqJl
— PuthiyathalaimuraiTV (@PTTVOnlineNews) January 15, 2021
द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन, टीएनसीसी के अध्यक्ष के एस अलागिरि, पट्टाली मक्कल काची के संस्थापक नेता एस रामदास और अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम के महासचिव टीटीवी दिनाकरण ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।