Advertisment

जगदलपुर में कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कट गई कांग्रेसियों की जेब

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कुछ कांग्रेसी पॉकेटमारी का शिकार हो गए।

author-image
Bansal News
जगदलपुर में कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कट गई कांग्रेसियों की जेब

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कुछ कांग्रेसी पॉकेटमारी का शिकार हो गए। आपबीती बताते उन्होंने कहा कि भोजन के लिए जब वे जा रहे थे तब उन्हें एहसास हुआ कि उनकी जेब से उनका पर्स गायब है।

Advertisment

पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी

वरिष्ठ कांग्रेसियों और पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस घटनाक्रम को किसने अंजाम दिया, इस बात को लेकर कांग्रेसी चिंता में है। जिन कार्यकर्ताओं के साथ पॉकेटमरी हुई है, उन्हें बड़े कांग्रेसी नेता समझाइश देकर पूरे मामले को शांत करवाने की कोशिश कर रहे हैं।

अन्य लोगों के पर्स भी गायब हुए

कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा से यहां पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता मंगलूराम ने बताया कि उनके पर्स में 5000 से अधिक रकम थी। उनके ही साथ आए दो अन्य लोगों के पर्स भी गायब हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक इसी तरह कुछ और कांग्रेसियों की जेब कटने की जनकारी मिल रही है।

पकड़ा गया पर्स मारने वाला चोर

वहीं जानकारी लगी कि कुछ देर बाद संभागीय सम्मेलन में घुसा पाकेटमार अरेस्ट हो चुका है। उसने तकरीबन 3 कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पर्स किया पार कर दिया था। पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली ले गई। सम्मेलन में लंच के समय जब कार्यकर्ता खाने की लाइन में लगे थे तभी शातिर चोर ने पॉकेटमारी की थी।

Advertisment

सीएम बघेल की आंखों से आँसू निकल आए

कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं द्वारा जब स्व. महेंद्र कर्मा को याद करते हुए नारे लगाए गए तो सीएम भी भावुक हो गए। भाजपा सरकार के दौरान अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की बात कहते सीएम भूपेष बघेल की आंखों से आंसू निकल आए।

यह भी पढ़ें- 

Noida News: ग्रेटर नोएडा से 16 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, ग्रैंड सोसायटी से किया गया गिरफ्तार

Vakri Shani 2023: 19 जून से शनि मचाएंगे भारी उठापटक, राजनीति से लेकर हर क्षेत्र में आएगा भूचाल

Advertisment

छतरपुर बनेगा नगर निगम, महाराजा छत्रसाल का स्मारक और मेडिकल कॉलेज का भी होगा निर्माण

Congress cg jagdalpur karyakarta cut DIVISIONAL CONFERENCE Pocket
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें