Congress Jan Akrosh Raily: दतिया में गुरुवार को कांग्रेस की जन आक्रोश रैली कर रही थी. रैली में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पहुंचे थे. इसी दौरान रैली में फायरिंग से हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक संदिग्ध को पकड़ा है. उसके पास से रायफल भी बरामद हुई है. शाम करीब पौने 5 बजे तीन राउंड गोली चली हैं. फायरिंग भी दतिया एसपी दफ्तर के सामने हुई, घटना की वीडियो भी सामने आया है. पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि उनपर हमला किया गया है.
कांग्रेस ने कचहरी परिसर का किया था घेराव
अघोषित बिजली कटौती, महंगाई, बेरोजगारी, पानी और किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जनआक्रोश रैली का आयोजन किया था. प्रदेश अध्यक्ष समेत कांग्रेस कमेटी के नेता इसमें शामिल हुए थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने फायरिंग की थी.
आपसी विवाद में चली गोलियां
पुलिस के अनुसार रैली के दौरान रोहित गुर्जर और परविंद गुर्जर के बीच डीजे आगे-पीछे करने को लेकर विवाद हुआ था. जिसको लेकर फायरिंग हुई थी. रोहित, रामू गुर्जर गुट का है. वहीं, परविंद दूसरे गुट का है. दोनों की डीजे को आगे पीछे करने पर बहस हुई. मामले की जानकारी लगते ही कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती कोतवाली थाने पहुंचे. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी यहां पहुंचे. पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद में गोली चली है.पुलिस ने फरियादी रोहित गुर्जर की शिकायत पर रामू गुर्जर, सचिन गुर्जर, पवन गुर्जर समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
आरोपी ने कार के अंदर से किए थे फायर
आरोपी ने कार के अंदर से फायरिंग की थी. पुलिस के अनुसार सचिन गुर्जर ने कार के भीतर से ही पहला राउंड फायर किया था. फायर की आवाज सुनकर लोग कार की ओर दौड़े. हड़बड़ाहट में गोली लगने से कार का कांच भी टूटा था.