भोपाल। Congress Defeat Review Meeting: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ और राजस्थान में हुई करारी हार के बाद कांग्रेस अब मंथन कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस आज दिल्ली में बैठक बुलाई है।
पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर तीन बजे से बैठक आयोजित होगी। बैठक में हार के कारणों की समीक्षा होगी, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व और राज्यों के दिग्गज फेस-टू-फेस चर्चा करेंग।
कांग्रेस की इस बैठक में राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल होंगे। इसीके अलावा सोनिय गांधी भी बैठक में शामिल हो सकती हैं।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस महज 69 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई, वहीं छत्तीसगढ में 35 सीटों पर सिमट कर रह गई है। MP में 2018 के चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिले थी, जो पूर्ण बहुमत से 2 सीटें दूर रह गई थी। छत्तीसगढ में कांग्रेस को 68 सीटें मिली थी। लेकिन इस बार बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। राजस्थान में कांग्रेस को 69 सीटों ही मिली है।
गोविंद सिंह नहीं बचा पाए अपनी सीट
कांग्रेस के कद्दावर नेता और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को इस अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं। बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीष शर्मा गुड्डू ने उन्हें 12 से अधिक वोटों के अंतर ये हरा दिया है।
गोविंद सिंह 1990 से लगातार भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित होत आए हैं और इस बार भी लहार से ही चुनावी मौदान में थे।
छत्तीसगढ में बैज नहीं बचा पाए अपनी सीट
इधर, छत्तीसगढ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज चित्रकोट सीट सीट चुनावी मैदान में थे, लेकिन उन्हे बीजेपी के विनायक गोयल ने 8 हजार 370 वोटों के बड़े अंतर के साथ हरा दिया है। छत्तीसगढ में कांग्रेस के नौ मंत्रियों समेत 31 विधायक चुनाव हारें हैं।
कमलनाथ दे सकते हैं अपने पद से इस्तीफा
खबर है कि मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ बैठक के दौरान अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं और मध्य प्रदेश कांग्रेस को पांच साल बाद फिर नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है।
वहीं कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कमलनाथ के इस्तीफा को लेकर गुरूवार देर रात चल रही खबरों का खंडन किया है।
ये भी पढ़ें:
MP Aaj Ka Mudda: ‘दिग्गजों’ का ‘दिग्गज’ कौन? क्या संडे को क्लियर होगी सीएम फेस की पिक्चर?
CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में सस्पेंस बरकरार…दिग्गज चेहरों पर दिल्ली में मंथन
MP News: ईयर एंड होने तक बढ़ेगा टूरिज्म, 10 हजार से ज्यादा यात्री रोज़ कर रहे हैं सफर