Advertisment

Aaj Ka Mudda: कांग्रेस को जल्दी नहीं! टिकट को लेकर कांग्रेस क्लियर, सर्वे पर ही करेगी टिकट तय

Aaj Ka Mudda: कांग्रेस की पहली सूची को लेकर भले ही दावेदारों की धड़कनें बढ़ीं हों, लेकिन कांग्रेस को कोई जल्दी नहीं है।

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: कांग्रेस को जल्दी नहीं! टिकट को लेकर कांग्रेस क्लियर, सर्वे पर ही करेगी टिकट तय

Aaj Ka Mudda: कांग्रेस की पहली सूची को लेकर भले ही दावेदारों की धड़कनें बढ़ीं हों, लेकिन कांग्रेस को कोई जल्दी नहीं है।

Advertisment

पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान बता रहे हैं कि स्थानीय नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस सर्वे को ही सर्वोपरि मान रही है। हालांकि बीजेपी कांग्रेस की पहली सूची को लेकर तंज कसती नजर आ रही है।

सर्वे पर ही कांग्रेस करेगी टिकट तय

“टिकट कोई पैराशूट से नहीं, टिकट का हमने सर्वे कराया है, सबसे राय कर रहे हैं, और उस आधार पर टिकट दिया जाएगा। लिस्ट आराम से आएगी, जब उचित होगा, हम तब लिस्ट निकलेंगे। सबका अपना तरीका होता है काम करने का, हम टिकट पर सबसे चर्चा कर रहे हैं।”

पीसीसी चीफ कमलनाथ के ये तीनों बयान बताते हैं, कि चुनाव को भले ही 2 महीने का वक्त बचा हो, लेकिन कांग्रेस टिकट जारी करने को लेकर बिलकुल भी जल्दी में नहीं है। शुक्रवार को अशोकनगर में नाथ ये कहते नजर आए कि बाहरी नेताओं को टिकट मिले ये जरूरी नहीं, हमारा आधार सिर्फ सर्वे है।

Advertisment

पीसीसी चीफ ने ये भी साफ कर दिया कि इस बार टिकट वितरण में कांग्रेस के स्थानीय संगठन की भी चलेगी, जिससे ना सिर्फ लोकल नेताओं का भरोसा बढ़ेगा, बल्कि कांग्रेस को जमीन पर मजबूती भी मिलेगी।

बीजेपी कांग्रेस पर कस रही तंज

सिर्फ कमलनाथ ही नहीं, नेता प्रतिपक्ष भी ये कहते नजर आए थे कि टिकट अभी जारी नहीं करेंगे। आचार संहिता लगने के आसपास कांग्रेस टिकट जारी करेगी।

इसके पीछे डॉ गोविंद सिंह का तर्क, प्रत्याशियों के खर्च से जुड़ा था। हालांकि इसमें कांग्रेस अपने दशकों पुराने मर्ज, अंदरूनी कलह को कुछ समय और टाल सकेगी, जो टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में अक्सर होती आई है। इधर टिकट को लेकर बीजेपी भी कह रही है कि कांग्रेस को टिकट देने के लिए सहीं उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।

Advertisment

इधर बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट कभी भी जारी कर सकती है, तो सबसे पहले टिकट जारी करने की बात कहने वाली कांग्रेस अब रिलेक्स नजर आ रही है। अब देखना होगा कि कांग्रेस की ये स्ट्रेटजी इस चुनाव में कितनी सफल होती है।

ये भी पढ़ें: 

Viral Video: विराट कोहली की वॉटर बॉय अवतार में मजेदार दौड़ हुई वायरल, देखें वीडियो

Bhopal News: 16 सितंबर को 25 इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, यहां देखे जगहों के नाम

Advertisment

Asian Games 2023: श्रीकांत एशियाई खेलों में अपने मेडल के सूखे को खत्म करने के लिए लगायेंगे जोर

MP News: राजधानी में ईडी की बड़ी कार्रवाई, महादेव एप से जुड़े नेटवर्क के खिलाफ छापेमारी, 417 करोड़ रुपए जब्त

Habits of successful people: अपने सफल करियर के लिए लक्ष्य कैसे हासिल करें? सफलता के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

kamal nath, mp elections 2023, elections 2023, bjp, congress, aaj ka mudda 

Congress bjp kamal nath mp elections 2023 elections 2023 AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें