Advertisment

Bjp Prasikshan Shivir: कांग्रेस कर रही भाजपा की नकलः मंत्री विश्वास सारंग

Bjp Prasikshan Shivir: कांग्रेस कर रही भाजपा की नकलः मंत्री विश्वास सारंग congress-is-copying-BJP-Minister-Vishwas-Sarang

author-image
Bansal News
Bjp Prasikshan Shivir: कांग्रेस कर रही भाजपा की नकलः मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने रविवार को सुबह अपने आवास पर मीडिया से चर्चा की। मीडिया से चर्चा करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने उज्जैन में 12 और 13 फरवरी को दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग को लेकर कहा कि बीजेपी विचार के पोषण के लिए राजनीति करती है। हम एक कैडर बेस पार्टी (Cader Base Party) हैं। प्रशिक्षण हमारा रूटीन कार्यक्रम है। इसलिए बीजेपी में अलग से प्रशिक्षण प्रकोष्ठ भी होता है। हर स्तर के कार्यकर्ता का प्रशिक्षण हो और उसके माध्यम  से हम अपनी कार्य पद्धति में और सेवाभाव लाएं और जनता की सेवा करें। सारंग ने कहा कि दो दिनों तक सभी विधायकों ने अपने सभी वरिष्ठ नेताओं के उद्बोधन को सुना। साथ ही हमने अपनी कार्यपद्धति, व्यवहार और आचरण इन सब पर विचार विमर्श किया।

Advertisment

कांग्रेस भी आयोजित कर रही प्रशिक्षण कार्यक्रम 
बता दें कि कांग्रेस भी अब बीजेपी की तर्ज पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है। कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रशिक्षण शिविर को लेकर सारंग ने कहा कि, कांग्रेस बीजेपी की नकल करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस केवल भ्रष्टाचार करने का ही प्रशिक्षण दे सकती है, क्योंकि उनके नेता इसके अलावा और क्या सिखाएंगे? कांग्रेस के नेताओं ने नेहरू के समय से अभी तक इस देश को तोड़ने का, विघटन करने का, अराजकता फैलाने का और स्वयं की हित की राजनीति करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने वाले क्या सिखाएंगे यह एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है। कांग्रेस केवल भारतीय जनता पार्टी की नकल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है। जब आपकी नीयत और नीति ही ठीक नहीं होगी और आप के नेता ही ठीक नहीं होंगे तो प्रशिक्षण किस बात का कर पाएंगे।

मंहगाई को लेकर बोले सारंग
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर मंत्री ने कहा कि महंगाई को लेकर कांग्रेस बिना वजह बात कर रही है। कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे ज्यादा थे। कांग्रेस की सरकार में महंगाई सबसे ज्यादा थी। बीजेपी जनता के हित के लिए काम कर रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम राष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करते हैं। उस पर डायरेक्ट कंट्रोल सरकार का नहीं है। कोरोना टीकाकरण ने सरकारी कर्मचारियों के रुझान कम होने पर सांरग ने कहा कि हमारा जो टारगेट है हम उसे पूरा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में हमने टीकाकरण अभियान को बहुत व्यापकता के साथ चलाया है। जब यह अभियान पूरा होगा तब हमारा टर्न ऑफ ठीक होगा। पुलवामा अटैक की दूसरी बरसी पर सांरग ने कहा कि वे सैनिक जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी है, पाकिस्तान और हमारे बाकी पड़ोसी देश जो हमारे देश में अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश करते रहे हैं । हमारे सैनिकों ने उन सभी के सपनों को नेस्तनाबूद करने का काम किया है । मैं पुलवामा में शहीद हुए सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं।

Congress Bansal Group Bansal News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bjp Politics mp politics Medical Education Minister Sarang bjp Breaking News bayanbaji bjp prasikshan CG Brea minister wiswas sarang prasikshan shivir wishwas sarang
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें