हाइलाइट्स
-
फर्जी एनकाउंटर का लगाया आरोप
-
मुठभेड़ में मारे गए थे 12 नक्सली
-
कांग्रेस करेगी मुठभेड़ की जांच
Politics on Naxalite Encounter: बस्तर के बीजापुर जिले के पीड़िया में हुई सुरक्षाबल-नक्सलियों की मुठभेड़ को कांग्रेस ने फर्जी बताकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है।
कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस ने ग्रामीणों को ही मौत के घाट उतार दिया। इसको लेकर अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Politics on Naxalite Encounter) एक्शन के मूड में है।
इसको लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भी छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस का आरोप है कि नक्सलियों की जगह ग्रामीणों को मारा जा रहा है। इतना ही नहीं इस एनकाउंटर को लेकर ग्रामीणों ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
मारे गए लोग माओवादी नहीं थे
CG News: बीजापुर के पीड़िया में हुई नक्सली मुठभेड़ के मामले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल@vishnudsai @ArunSao3 @DeepakBaijINC @bhupeshbaghel #vishnudeosai #arunsao #bijapur #CGNews #Chhattisgarh #bijapurnews pic.twitter.com/X2ZLpzowaW
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 14, 2024
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Politics on Naxalite Encounter) के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बीजापुर जिले में शुक्रवार 10 मई को मुठभेड़में पुलिस ने 12 नक्सलियों को मार गिराने की बात कही थी।
इसके दो दिन बाद स्थानीय ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मुठभेड़ फर्जी थी, जिसमें मारे गए लोग नक्सली नहीं थे।
इन आरोपों के बीच कांग्रेस (Politics on Naxalite Encounter) ने सत्तारूढ़ दल बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि सुरक्षा बलों पर अनपेक्षित राजनीतिक दबाव इतना नहीं होना चाहिए कि उनकी कार्रवाइयों पर सवाल उठने लगे। फर्जी मुठभेड के आरोप को पुलिस ने खारिज किया है।
तेंदू पत्ते तोड़ने जाते हैं ग्रामीण
बीजापुर में पिछले दिनों हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली (Politics on Naxalite Encounter) मारे गए थे। इस पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जंगल में ग्रामीण तेंदू पत्ता तोड़ने के लिए गए थे, तभी पुलिस ने इन्हें मार गिराया है।
एक महिला ने अपना नाम अवलम बुदरी बताया है, उसने कहा कि उसके पति को पुलिस ने तब पकड़ लिया जब वह शुक्रवार को तेंदू पत्ते तोड़ने गया था।
महिला नहीं जानती की उसका पति अभी जिंदा है या नहीं।
महिला ने बताया कि जो मुठभेड़ शुक्रवार को हुई थी वह फर्जी थी। पुलिस ने तेंदू पत्ता तोड़ने जंगल में गए लोगों पर गोली चलाई है।
पुलिस उप महानिरीक्षक (दंतेवाड़ा क्षेत्र-दक्षिण बस्तर) कमलोचन कश्यप ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मुठभेड़ में मारे गए लोग माओवादी थे और उन पर नकद इनाम भी था।
बस्तर में शांति हो: अरुण साव
CG News: बीजापुर में नक्सली हमले पर कांग्रेस की जांच कमेटी गठित होने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कसा तंज@ArunSao3 @DeepakBaijINC @INCChhattisgarh #arunsao #deepakbaij #bijapur #naxali#CGnews #Chhattisgarh #chhattisgarhnews pic.twitter.com/5nysQ7PPeo
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 14, 2024
बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ (Politics on Naxalite Encounter) मामले में कांग्रेस के जांच कमेटी बनाने के बाद छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने तंज कसा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न चिन्ह लगाती है। बस्तर को शांति बनाने का काम हम कर रहे हैं। उस पर भी कांग्रेस सवाल खड़ा कर रही है।
यह बहुत ही दुर्भाग्य जनक है। सुरक्षा बल की कार्रवाई सही दिशा में जा रही है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि 5 साल में कांग्रेस ने बस्तर के साथ अन्याय किया है।
हमारे जवान ईमानदारी के साथ कार्य कर रहे हैं।
कांग्रेस ने बनाई जांच समिति
इधर बीजापुर- पीड़िया में हुई नक्सली मुठभेड़ (Politics on Naxalite Encounter) मामले में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
इसके साथ ही 8 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन भी कांग्रेस ने कर दिया है। यह दल मौके पर पहुंचकर तथ्यों की जांच करेंगे। टीम जांच रिपोर्ट तैयार कर पीसीसी को सौंपेंगे।
इस दल के संयोजक संतराम नेताम होंगे। इस कमेटी में बस्तर विधायक का भी नाम शामिल है। इसमें देवती कर्मा, सावित्री मंडावी और विक्रम मंडावी सदस्य हैं।
इसको लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आदेश जारी कर दिया है।
गांव के लोगों को मार दिया: शुक्ला
बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ (Politics on Naxalite Encounter) पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को नक्सली बताकर मार दिया गया है। कांग्रेस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी बनाई है। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है।
ग्रामीणों से मिलकर घटना की जांच की जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur High Court: घरौंदा सेंटरों पर इस तरह की अव्यवस्था कि आप भी देख रह जाएंगे हैरान, अब हाईकोर्ट का ये आदेश!
बीजेपी सरकार में कोई सुरक्षित नहीं
पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बीजापुर में हुई नक्सली मुठभेड़ (Politics on Naxalite Encounter) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है।
बीजेपी असामाजिक तत्वों को संरक्षण दे रही है। नक्सली मुठभेड़ के नाम पर निर्दोषों को मारा जा रहा है। बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है।
बीजेपी अपने मित्रों को खनिज संपदा देने में जुटी है।