Advertisment

Congress infighting : दिग्विजय सिंह ने कलह खत्म करने कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात

author-image
Bansal News
Congress infighting : दिग्विजय सिंह ने कलह खत्म करने कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात

हैदराबाद। कांग्रेस में बढ़ रही कलह के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं से मिलकर हल निकालने के लिए मंथन किया। इस दौरान कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में चल रहे संकट को देखते हुए राज्य के कई नेताओं से उन्होंने मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान प्रदेश पार्टी के कुछ नेताओं ने आरोप लगाया है कि दूसरे दलों से कांग्रेस में आए नेताओं के चलते उन्हें मूल नेताओं और कार्यकर्ता समझा जा रहा है। बताया गया है कि इन नेताओं ने तेलुगु देशम पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए कुछ नेताओं की ओर यह इशारा किया है।

Advertisment

मुलाकात के दौरान अविभाजित आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी रह चुके सिंह ने तेलंगाना में कांग्रेस मुख्यालय गांधी भवन में प्रदेश पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात की है। कांग्रेस विधायक दल के नेता एम भट्टी विक्रमार्क ने कहा है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को जानकारी है कि पार्टी नेताओं ने पार्टी की सेवा की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिंह के साथ राज्य में समकालीन राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। गांधी भवन पहुंचने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी, वरिष्ठ नेता और कांग्रेस एमएलसी टी जीवन रेड्डी, पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम नाइक शामिल थे। ऐसी जानकारी है कि शुक्रवार को वे पत्रकारों से चर्चा कर सकते हैं।

Congress congress news Punjab congress Punjab Congress News Congress Crisis Punjab Congress Crisis punjab congress infighting chhattisgarh congress infighting congress infighting congress infighting news congress infighting over aap congress infighting over kejriwal congress update infighting in congress infighting in punjab congress punjab congress fighting punjab congress infighting update punjab congress update rift in congress
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें