Advertisment

Congress : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, कांग्रेस ने 15 दिनों के लिए बड़ी सभाएं और कार्यक्रम नहीं करने का फैसला किया

Congress : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, कांग्रेस ने 15 दिनों के लिए बड़ी सभाएं और कार्यक्रम नहीं करने का फैसला किया Congress: In view of the increasing cases of Corona, Congress decided not to hold large gatherings and programs for 15 days.

author-image
Bansal News
Congress : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, कांग्रेस ने 15 दिनों के लिए बड़ी सभाएं और कार्यक्रम नहीं करने का फैसला किया

नई दिल्ली। कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश समेत पांच चुनावी राज्यों में अगले 15 दिनों के लिए बड़ी जनसभाओं और कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से बातचीत करके निर्णय लिया गया कि राज्य में बड़ी चुनावी सभाओं, कार्यक्रमों और मैराथन का आयोजन नहीं किया जाएगा।

Advertisment

वे भी कांग्रेस से सीखें

सूत्रों का यह भी कहना है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनावी राज्यों की अपनी इकाइयों से कहा है कि वे अपने यहां स्थिति की समीक्षा करें और फिर सभाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में निर्णय लें। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस के इस फैसले के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा को भी कांग्रेस के सीख लेकर लोगों के हित में फैसला करना चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे लिए लोगों का स्वास्थ्य और जान पहले है। चुनावी हार और जीत बाद में आती है। हम नहीं चाहते कि एक बार फिर से देश में कोरोना की दूसरी लहर जैसी स्थिति पैदा हो। हमारे लिए देश और देशवासी पहले हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से कहेंगे कि वे भी कांग्रेस से सीखें और लोगों के हित में फैसला करें।’’

Congress Congress party congress leader congress party latest video congress party news congress party video indian national congress Punjab Congress News UP Congress congress in up congress rally congress marathon abhilash on congress bjp congresss congress ethics congress marathan congress marathan rally congress marathon news congress mla jaggareddy congress mla join bjp congress on jagga reddy congress postpones marathan rally congress
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें