रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कोर कमेटी, चुनाव अभियान समिति, कम्युनिकेशन कमेटी, प्रोटोकॉल कमेटी गठित की है। कोर कमेटी का अध्यक्ष कुमारी शैलजा को बनाया गया है। इस कमेटी में भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, दीपक बैज, डॉ. चरण दास महंत, ताम्रध्वज साहू और शिवकुमार डहरिया भी शामिल हैं।
इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
इसके अलावा कई और नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं चुनाव अभियान समिति में डॉ. चरण दास महंत को जिम्मेदारी दी गई है। मंत्री रविंद्र चौबे को कम्युनिकेशन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। मंत्री अमरजीत भगत को प्रोटोकॉल कमेटी की जिम्मेदारी मिली है।
महतारी को लेकर गरमाई सियासत
रायपुर। छत्तीसगढ़ियावाद और छत्तीसगढ़ महतारी को लेकर जारी सियासत पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी की परिवर्तन पर यात्रा निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अगर बस्तर से परिवर्तन यात्रा निकाल रही तो सबसे पहले उन्हें झीरम घाटी जाना चाहिए।
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान
वहां की भूमि को नमन कर बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाले 15 साल में उन्हें छत्तीसगढ़ महतारी की याद नहीं आई। बीजेपी के नेता आज छत्तीसगढ़ महतारी को याद कर रहे हैं। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बीजेपी ने 15 सालों तक बस्तर के लोगों को छला। बीजेपी की परिवर्तन यात्रा ढोंग है।
ये भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर को कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, यात्री ट्रेनों को रद्द करने का विरोध
Delhi Cracker Ban 2023: दिल्ली में इस साल भी नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे, बेचने पर भी लगा बैन
Chanakya Niti: चाणक्य ने युवाओं को सफलता हासिल करने के लिए 3 चीजों से दूर रहने की सलाह दी है
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ कांग्रेस, सीएम भूपेश बघेल, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Chhattisgarh Congress, CM Bhupesh Baghel,