Chhattisgarh Congress Politics: 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ के भिलाई से कांग्रेस विधायक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार में हिंसा फैलाने के आरोप में की गई है।
इसके विरोध में आज 18 अगस्त को कांग्रेस ने प्रेस वार्ता की इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत मौजूद थे। पीसी के दौरान कांग्रेस (Chhattisgarh Congress Politics) ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि विधायक देवेंद्र यादव को दुर्भावनापूर्वक अरेस्ट किया गया है। कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है। बीजेपी सरकार के राज में हमेशा हिंसा हुई है। जिसमें पुराना कार्यकाल भी शामिल है।
बीजेपी की राज की घटनाएं कलंकित करने वाली
बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Congress Politics) में जब-जब बीजेपी की सरकार बनी है। प्रदेश में कलंकित करने वाली घटनाएं होती रही हैं।
आगे उन्होंने कहा कि आप देख लें कि झीरम की घटना भी भयावह थी। अब बलौदाबाजार की घटना हुई है। बलौदाबाजार हिंसा समेत पुरानी घटनाएं जो बीजेपी की सरकार में हुई है। ये घटनाएं इतिहास में पहली बार हुई है, प्रदेश का इस तरह की घटना से कोई नाता नहीं रहा है।
कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ा
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बलौदाबाजार हिंसा में कांग्रेस (Chhattisgarh Congress Politics) के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस हिंसा की हम कड़ी निंदा करते हैं। लेकिन इस मामले में पुलिस के द्वारा गलत आरोप मढ़ कर विधायक यादव को अरेस्ट किया है।
ये खबर भी पढ़ें: Pradhan Mantri E-Bus Yojana: छत्तीसगढ़ के इन शहरों में चलेंगी 240 ई-बसें, जानें आपको कितना होगा फायदा
मामले की सीबीआई जांच हो
इधर पीसीसी चीफ देवेंद्र यादव के अरेस्ट करने को लेकर कहा कि बीजेपी सरकार अपने फेलियर को छिपाने के लिए कांग्रेस (Chhattisgarh Congress Politics) पर ठीकरा फोड़ रही है। बीजेपी को असली अपराधी को पकड़ना चाहिए।
छोटा आंदोलन का बड़ा रूप लेना सरकार को पता नहीं, यह बड़ा सवाल है ? बीजेपी जिला अध्यक्ष ने उग्र आंदोलन की बात कही थी क्या ? उन्हे एक नोटिस भी गया? बीजेपी नेता भी मंच पर था, किसी को नोटिस नहीं गया।
आगे उन्होंने कहा कि मैं पीसीसी चीफ हूं, सरकार जांच करें, वीडियो फुटेज सार्वजनिक करें, कोई कांग्रेस कार्यकर्ता दोषी है तो मैं उन्हें जेल भेजूंगा, सिर्फ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है।