/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Lok-Sabha-Election-2024.jpeg)
हाइलाइट्स
कांग्रेस एमपी में जल्द करेगी प्रत्याशियों की घोषणा
विधानसभा चुनाव में देरी से कांग्रेस को गंवानी पड़ी थी सीट
दिग्गज नेताओं ने जल्द घोषणा की रणनीति पर जताई सहमति
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस जल्द ही लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान करेगी। यह ऐलान एक सप्ताह के अंदर हो सकता है।
लोकसभा चुनाव में एमपी में सीट जीतने के लिए कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जल्द से जल्द प्रत्याशियों की घोषणा की रणनीति पर सहमति जताई है।
विधानसभा चुनाव से सबक
दरअसल एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने पहले प्रत्याशियों की घोषणा की। इसका नतीजा यह रहा कि 2018 में जिन सीटों पर कांग्रेस जीते थी, वहां भी उसे अपनी सीट गवानी पड़ी।
कांग्रेस नहीं चाहती है कि लोकसभा चुनाव में ये गलती दोहराई जाए।
कई मोर्चे पर कांग्रेस को लड़ना होगा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Lok-Sabha-Election-2024-congress.jpg)
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी का विजय रथ रोकना है तो उसे कई मोर्चों पर लड़ना होगा। ये बात पार्टी के दिग्गज नेता भी बखूबी जानते हैं।
तब ही सभी दिग्गज एक सुर में उम्मीदवारों के नामों की जल्द घोषणा करने की मांग कर रहे हैं।
पूरी सूची के चक्कर में न पड़ने ही नसीहत
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Lok-Sabha-Election-2024-kamal-nath.jpg)
कमलनाथ ने स्क्रीनिंग कमेटी के मेंबर से पूरी सूची बनाने के चक्कर में नहीं पड़ने की नसीहत दी है। कमलनाथ ने कहा कि दो या चार जितने प्रत्याशी फाइनल हो जाएं उन्हें इसकी जानकारी दे दें, ताकि वे समय से अपनी तैयारियों में लग जाएं।
संबंधित खबर: Lok Sabha Election 2024: बन गया प्लान, MP में ऐसे 29 सीट जीतेगी BJP, अमित शाह ने रणनीति को पहनाया अमलीजामा
बूथ पर लड़नी होगी लड़ाई
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Lok-Sabha-Election-2024-digvijay-singh.jpg)
दिग्विजय सिंह ने कहा कि असली लड़ाई बूथ पर लड़नी होगी। जितना जल्दी हो सके उम्मीदवारों के नाम तय कर देना चाहिए। दरअसल दिग्विजय सिंह की ये हिदायत विधानसभा चुनाव में मिली हार से सीख है।
संबंधित खबर: MP Congress: एक्शन में पीसीसी चीफ, कांग्रेस में निष्क्रीय पदाधिकारियों की होगी छुट्टी, जानें अब किसे मिलेगा मौका
पार्टी जिसे कहेगी उसे चुनाव लड़ना होगा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Lok-Sabha-Election-2024-jitu-patwari.jpg)
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने संगठन में बदलाव के संकेत देते हुए कैडरबेस पार्टी बनाने की बात कही है। उन्होंने कांग्रेस के सभी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा है कि पार्टी फैसला करेगी तो छोटा नेता हो या बड़ा सभी को चुनाव लड़ना होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें