नई दिल्ली। Karnataka Congress Manifesto इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है। बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदी में पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है।
घोषणा पत्र जारी होने के दौरान मौजूद रहे कांग्रेसी
यहां पर आपको बताते चलें कि, आने वाले कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में घोषणा पत्र जारी किया है। इस दौरान मौके पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमारऔर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मौजूद रहे। बता दें कि इससे पहले सोमवार को भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया था।
LIVE: Congress manifesto launch for Karnataka Assembly election, 2023. https://t.co/JJTfPFpzqU
— Congress (@INCIndia) May 2, 2023
जानें क्या है घोषणा पत्र में
यहां पर कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी।
जाने कब होगा चुनाव
आपको बताते चलें कि, कर्नाटक में आने वाले 10 मई को वोटिंग होगी, जबकि 13 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर लगातार सभी दल राज्य में होने वाले चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। बड़े-बड़े नेता इस वक्त कर्नाटक में ही मौजूद है। जिसके पहले ही भाजपा और कांग्रेस समेत पार्टियों के दावे सामने आ गए है।