CG News: छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू कल्याणकारी योजनाओं शुरू की गई थी।
लेकिन अब प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार बनने के साथ ही भूपेश बघेल द्वारा शुरू की गई कई योजनाएं बंद होंगी।जिसमें शामिल बिजली बिल हाफ योजना को भी बंद किया जा सकता है।
इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का कहना है कि बिजली बिल हाफ योजना का उद्देश्य लोगों को लाभ पहुंचाने से ज्यादा दूसरे जरिए से धन कमाना था।
सही क्रियान्वयन वाली योजना नहीं होंगी बंद
उप मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि कि पूर्ववर्ती सरकार में जिन योजनाओं का क्रियान्वयन सही रूप से हुआ है, उन योजनाओं को जारी रखा जाएगा।
लेकिन जो योजनाएं सिर्फ भ्रष्टाचार के लिए चलाई जा रही थी उन्हें बंद कर दिया जाएगा। अब उप मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद अब प्रदेशभर में बिजली बिल को लेकर चर्चाएँ तेज होने लगी है।
बता दें दिसंबर महीने तक जारी बिल में लोगों को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिला था।
इन योजनाओं में भी होगा फेरबदल
प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल की तस्वीर वाले राशन कार्ड जमा कराए जा रहे हैं। साथ ही खूबचंद बघेल योजना के अंतर्गत मेडिकल हेल्थ कार्ड में भी नाम के साथ फोटो में बदलाव किए जाएंगे।
इसके अलावा धनवंतरि योजना व स्वामी आत्मानंद स्कूल में भी नाम में फेरबदल होगा।
ये भी पढ़ें:
MP News: पूर्व CM शिवराज को अचानक दिल्ली से क्यों आया बुलावा, जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
Umesh Pal Case: उमेश पाल केस में शामिल नफीस बिरयानी को आया हार्ट अटैक, इलाज के दौरान तोड़ा दम
MP Weather Update: आगामी दिनों में मौसम में कोई बदलाव नहीं, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम