Advertisment

कांग्रेस ने केरल में चांडी की अगुवाई में बनाई चुनाव प्रबंधन समिति

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने केरल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को 10 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन एवं रणनीति समिति का गठन किया जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी करेंगे।

Advertisment

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस समिति के गठन को स्वीकृति प्रदान की।

उन्होंने कहा कि यह समिति चुनाव प्रचार, समन्वय और रणनीति तय करने के लिए नियमित रूप से बैठक करेगी।

समिति में चांडी के अलावा वेणुगोपाल, महासचिव प्रभारी तारिक अनवर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन, नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथाला और राज्य से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के. मुरलीधरन, के. सुधाकरन, वीएम सुधीरन, कोडिकुनिल सुरेश और शशि थरूर को शामिल किया गया है।

Advertisment

उल्लेखनीय है कि इस साल अप्रैल-मई में केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं। मौजूदा समय में वहां वाम गठबंधन एलडीएफ की सरकार है। इस चुनाव में भी कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ और वाम गठबंधन एलडीएफ के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है।

भाषा हक हक माधव

माधव

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें