Advertisment

मशहूर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के इस भाषण पर कांग्रेस आमने-सामने, जानें क्या है मामला

मशहूर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के इस भाषण पर कांग्रेस आमने सामने, जानें क्या है मामला Congress face to face on this speech of famous story writer Pradeep Mishra vkj

author-image
deepak
मशहूर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के इस भाषण पर कांग्रेस आमने-सामने, जानें क्या है मामला

भोपाल। मशहूर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। मोदी है तो हिंदू है। इस बात को लेकर भाजपा कांग्रेस आमने सामने आ गई। कांग्रेस पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आज ट्वीट कर कहा कि मशहूर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा से बड़ी विनम्रता से पूछना चाहता कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है? आप कह रहे हैं कि “मोदी है तो हिंदू है”। क्या हिंदुओं का अस्तित्व मोदी जी के जन्म लेने के बाद हुआ है? सनातन धर्म जिसे अब हिंदू धर्म भी कहा जाता है हज़ारों साल पुराना है। अनंत है। आपके यह वचन हमारे सनातन धर्म उसकी मान्यता परंपरा संस्कार व संस्कृति के विरुद्ध है। आप धार्मिक कथा कह रहे हैं या मोदी जी का प्रचार कर रहे हैं?

Advertisment

https://twitter.com/digvijaya_28/status/1529257160513036288

वहीं इस ट्वीट का भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि अच्छा तो कांग्रेस तय करेगी कथावाचक क्या बोलेंगे ? श्रीराम मंदिर बनवाने वाले, काशी को संवारने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हम हिन्दुओ के लिए किसी अवतार से कम नही है। आप जाकिर नाइक की "तकरीरें" कराने का मुगालता पाले हुए है जो अब इस जन्म में संभव नही है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें