Surgery in Chindwara Congress: MP कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस की बड़ी सर्जरी: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त और लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप के बाद अब कांग्रेस नए सिरे से संगठन तैयार करने में जुटी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संगठन में सुधार के लिए एक बड़ी सर्जरी की है.
कांग्रेस ने अचानक अपने 18 ब्लॉक अध्यक्षों को हटा दिया है. इनमें 7 ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा (Surgery in Chindwara Congress) के हैं. दशहरा से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने ब्लॉक, उपब्लॉक और शहर के अध्यक्ष के साथ युवक कांगेस विधानसभा अध्यक्ष पद पर भी नए लोगों को जिम्मेदारी मिली है.
इन ब्लॉक में हुए बदलाव
इन ब्लॉक में परासिया, उमरेठ, जामई, दमुआ, तामिया, मोहखेड़, सौंसर शामिल हैं. इसके अलावा देवास ग्रामीण हाटपिपल्या और क्षिप्रा, आलीराजपुर का सोंडवा, विदिशा के कुरवाई, झाबुआ के पटेलावद के ब्लॉक अध्यक्ष हटाए गए हैं.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के गृह जिले धार (chhindwara congress organization) की बदनावर विधानसभा के कानवन और कैसूर और दमोह की जबेरा, तेंदूखेड़ा और तेजगढ़ ब्लॉक के अध्यक्ष हटा दिए हैं.
आपको बता दें कि ये वो क्षेत्र हैं जहां पिछले चुनावों में बड़े स्तर पर दलबदल हुआ था.
2020 उपचुनाव, 2023 के विधानसभा चुनाव और हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में एंट्री ली थी.
बदलाव का क्या है कारण
अंदरखानों की मानें तो ये ब्लॉक अध्यक्ष पार्टी के कामों में एक्टिव नहीं थे. इन नेताओं ने हाल ही में हुए पार्टी के किसान न्याय यात्रा और महिला अपराध के खिलाफ चलाए बेटी बचाओ अभियान में भी सक्रियता नहीं दिखाई थी.
इन नेताओं पर पार्टी गतिविधियों में ठीक से हिस्सा नहीं लेने के आरोप भी लगे थे.
इन्हें मिली उप ब्लॉक की जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक इस सर्जरी के अंतर्गत परसिया उप ब्लॉक-1, परासिया उप ब्लॉक-1 कृपाल शाह मर्सकोले, परासिया उप ब्लॉक-2 मुकुंद नर्रे, चावलपानी उप ब्लॉक उमराव शाह, अमरवाड़ा उप ब्लॉक कल्याण पटेल (Surgery in Chindwara Congress) सिंगोड़ी उप ब्लॉक आशीष जैन, छिन्दी उप ब्लॉक तुलसीराम काकोडिया, बटकाखापा उप ब्लॉक कमलभान शाह, धनौरा उप ब्लॉक शैलेन्द्र सोनी, चांद उप ब्लॉक पृथ्वीराज पटेल, सांवरी उप ब्लॉक दीनदयाल यदुवंशी, मैनीखापा उप ब्लॉक सदाशिव धुर्वे, सौंसर उप ब्लॉक-24 विलास जोगी, चिचोली सिवनी उप ब्लॉक श्रीकांत महाजन, नांदनवाड़ी उप ब्लॉक अध्यक्ष मूसनलाल उइके बनाए गए हैं.