/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Politics-panna-collector.jpg)
MP Politics : मध्यप्रदेश में जैसे—जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे ही राजनैतिक दल एक दूसरे पर हमला बोलने लगे है। इतना ही नहीं अब तो इस जबावी हमलों में प्रशासनिक अधिकारी भी लपेटे में आने शुरू हो गए है। दरअसल, पन्ना कलेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे है कि अगले 25 साल तक बीजेपी को सत्ता में बनाए रखें। कलेक्टर के इस वीडियों को लेकर कांग्रेस हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने इसे लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा को एक पत्र लिखा है।
कलेक्टर को बीजेपी में शामिल करने की मांग
डॉ. गोविंद सिंह ने पत्र में कहा है कि ‘पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने विकास यात्रा के दौरान जिस तरह 25 वर्ष तक भाजपा की सरकार रहने का आग्रह किया है, उनके बयान की निपुणता बता रही है कि वे किसी भी भाजपा कार्यकर्ता की बजाय भाजपा संगठन का कार्य बेहतर तरीके से कर सकते हैं। लिहाजा आपसे अनुरोध है कि पन्ना कलेक्टर को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाए। उनके कार्यकाल में पन्ना जिले में उनके कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी का अस्थायी कार्यालय खुलवाने का कष्ट करें।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/FomX3EDakAAoh52-439x559.jpg)
कलेक्टर का बयान
आपको बता दें कि पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा था कि हमार मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि आप लोगों के आशीर्वाद से वो चौथी बार मुख्यमंत्री बने। माननीय मोदी जी कहते हैं कि आजादी का अमृतकाल चल रहा है और शताब्दी 25 साल बाद मनाई जाएगी। प्रधानमंत्री जी का सपना है कि जब शताब्दी मने तब भी यही सरकार रहे। यानी अगले 25 साल तक आपको इसी मेहनत से इस सरकार के साथ बने रहना है। कलेक्टर साहब के इस बयान को लेकर कांग्रेस हमलावार है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें