नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee) दिल्ली ने नगर निगम (Municipal Corporation) की पांच सीटों के उपचुनाव (by-election) के अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने उम्मीदवारों की सूची जारी की। बाल किशन को त्रिलोकपुरी(पूर्व) वार्ड, धर्मपाल मौर्य को कल्याणपुरी, चौहान बांगर से चौधरी जुबैर अहमद, मेमवती बरवाला को रोहिणी-सी और ममता को शालीमार बाग (उत्तर) से उम्मीदवार बनाया गया है। रोहिणी-सी और शालीमार बाग(उत्तर) वार्ड उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तहत आते हैं और शेष तीन वार्ड पूर्वी दिल्ली नगर निगम के तहत आते हैं।
IRCTC Japan Tour Package: जापान घूमने का बेहतरीन मौका, IRCTC का ये टूर पैकेज करें बुक, इतना होगा खर्चा, जानें पूरी डिटेल
IRCTC Japan Tour Package: आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने एक नया और बेहद आकर्षक इंटरनेशनल टूर पैकेज...