नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee) दिल्ली ने नगर निगम (Municipal Corporation) की पांच सीटों के उपचुनाव (by-election) के अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने उम्मीदवारों की सूची जारी की। बाल किशन को त्रिलोकपुरी(पूर्व) वार्ड, धर्मपाल मौर्य को कल्याणपुरी, चौहान बांगर से चौधरी जुबैर अहमद, मेमवती बरवाला को रोहिणी-सी और ममता को शालीमार बाग (उत्तर) से उम्मीदवार बनाया गया है। रोहिणी-सी और शालीमार बाग(उत्तर) वार्ड उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तहत आते हैं और शेष तीन वार्ड पूर्वी दिल्ली नगर निगम के तहत आते हैं।
Delhi Election Exit Poll: आ गया दिल्ली का एग्जिट पोल, बीजेपी की बनेगी सरकार या AAP की होगी वापसी, अनुमान देख चौंक जाएंगे
Delhi Election Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव का पहला एग्जिट पोल सामने आ गया है। चाणक्य के पोल में देश...