Advertisment

जांजगीर चांपा में दोस्त की हत्या: कांग्रेस पार्षद आनंद कश्यप ने रॉड से मारकर उतारा मौत के घाट, थाने पहुंचकर किया सरेंडर

CG News: जांजगीर चांपा में युवक की हत्या, कांग्रेस पार्षद आनंद कश्यप ने रॉड से मारकर उतारा मौत के घाट, थाने में किया सरेंडर

author-image
BP Shrivastava
CG News

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के कांग्रेस पार्षद आनंद कश्यप ने अपने दोस्त की रॉड से मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी कांग्रेस पार्षद ने खुद थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया और गुनाह कबूल किया। आरोपी इस बात को लेकर नाराज था कि उसका दोस्त FIR कराने थाने क्यों गया?

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1853798808758747330

पार्षद और युवक में चल रहा था विवाद

पूलिस पूछताछ में कांग्रेस पार्षद आनंद कश्यप और दोस्त लक्की केशरवानी में अक्सर विवाद हुआ करता था। बताते हैं लक्की केशरवानी (28) द्वारा पार्षद आनंद कश्यप से झगड़ा और मारपीट की शिकायत थाने में की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने सुलह भी करा दी थी, लेकिन बदले की भावना से कांग्रेस पार्षद आनंद ने मौका पाकर दोस्त पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। गंभीर रूप घायल हुए लक्की को इलाज के लिए सीएचसी नवागढ़ अस्पताल में भर्ती किया गया। इसी दौरान लक्की की मौत हो (CG News) गई।

दोस्तों में अक्सर होता था विवाद

पुलिस ने बताया पार्षद आनंद कश्यप और मोहनीश केशरवानी के बीच अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। मंगलवार सुबह भी पहले दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, फिर झगड़ा शुरू कर दिया। विवाद बढ़ा तो मोहनीश नवागढ़ थाने में आनंद के खिलाफ FIR दर्ज कराने (CG News) पहुंचा।

दोस्त FIR कराने गया तो कर दी हत्या

इस दौरान पार्षद आनंद भी पीछे-पीछे थाने पहुंच गया। पुलिस ने दोनों की सुलह कराई। सुलह के बाद दोनों दोस्त फिर शराब पीने चले गए। दोनों ने एकसाथ बैठकर शराब पी, लेकिन FIR कराने को लेकर पार्षद आनंद के मन में गुस्सा था। इसी का बदला लेने के लिए आनंद कहीं से रॉड लाया और दोस्त के सिर पर हमला कर (CG News) दिया।

Advertisment

हत्या करने के बाद खुद थाने पहुंचा पार्षद

पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी रॉड लेकर खुद थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी पार्षद के हाथ से खून ले सने हुए रॉड को छुड़ाया और हिरासत में लिया। पुलिस आरोपी को फौरन वारदात वाली जगह लेकर पहुंची। जहां खून के कतरे भी मिले (CG News) हैं।

ये भी पढ़ें: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कराई घर वापसी: कहा- नक्सलवाद से ज्यादा खतरनाक धर्मांतरण, 200 जिलों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने मोहनीश केशरवानी की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल रॉड को जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया (CG News) है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG में पटवारी को घूस देने कलेक्टर से मांगे 10 हजार: फरियादी बोला- उधार दे दो साहब मजदूरी करके लौटा दूंगा

janjgir champa जांजगीर चांपा Youth murdered in Janjgir Champa Congress councilor murdered youth in Janjgir Champa Congress councilor Anand Kashyap murdered youth जांजगीर चांपा में युवक की हत्या जांजगीर चांपा में कांग्रेस पार्षद ने की युवक की हत्या कांग्रेस पार्षद आनंद कश्यप ने की युवक की हत्या
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें