Advertisment

Congress Chintan Shivir : कांग्रेस के चिंतन शिविर में विधायकों की बैठक जारी

Congress Chintan Shivir : कांग्रेस के चिंतन शिविर में विधायकों की बैठक जारी Congress Chintan Shivir: Meeting of MLAs continues in Congress's Chintan Shivir

author-image
Bansal News
Congress Chintan Shivir : कांग्रेस के चिंतन शिविर में विधायकों की बैठक जारी

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस व उसके समर्थक विधायकों का चिंतन शिविर यहां जयपुर में चल रहा है जहां सोमवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों को संबोधित किया।पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधायकों की बैठक को माकन व गहलोत के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी संबोधित किया और विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।सूत्रों के अनुसार, माकन का विधायकों की जिलेवार बैठक करने का भी कार्यक्रम है।

Advertisment

कांग्रेस का चिंतन शिविर चल रहा है

यह शिविर ऐसे समय में हो रहा है जबकि राज्य विधानसभा का बजट सत्र नौ फरवरी से शुरू हो रहा है और राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट पेपर लीक प्रकरण सहित अनेक मुद्दों को लेकर राज्य सरकार मुख्य विपक्षी दल भाजपा के निशाने पर है।वहीं रविवार को बूंदी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां को काले झंडे दिखाए जाने की घटना के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओं ने उस होटल के पास प्रदर्शन किया जहां कांग्रेस का चिंतन शिविर चल रहा है।

hindi news bansal bhopal news Hindi News Madhya Pradesh mp latest news in hindi news in hindi congress Chintan Shivir Congress Chintan Shivir news Congress Chintan Shivir rajasthan Government of Rajasthan legislature party meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें