Congress: कांग्रेस ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। मध्यप्रदेश समेत देशभर में सचिव और संयुक्त सचिव बदले गए हैं।
संजय दत्त को छोड़कर सभी प्रभारी सचिव बदले
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मध्यप्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी को महाराष्ट्र में सचिव बनाया गया है। मध्यप्रदेश में इंचार्ज सेक्रेटरी संजय दत्त को छोड़कर सभी प्रभारी सचिव बदले हैं। मध्यप्रदेश में संजय दत्त के साथ चंदन यादव, आनंद चौधरी को सचिव बनाकर भेजा है। रणविजय सिंह लोचव को जॉइंट सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है।
पहली बार जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त
मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने पहली बार जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया है। रणविजय सिंह लोचव को MP में जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है। वे 4 सचिवों के साथ अकेले संयुक्त सचिव होंगे।
संजय दत्त अकेले पुराने सेक्रेटरी
मध्यप्रदेश कांग्रेस में बतौर प्रभारी सचिव कुलदीप इंदौरा राजस्थान के श्रीगंगानगर लोकसभा से सांसद बन गए हैं। दूसरे प्रभारी सचिव संजय कपूर करीब 5 साल से मध्यप्रदेश में बतौर इंचार्ज सेक्रेटरी काम कर रहे थे। शिव भाटिया की नियुक्ति करीब 1 साल पहले हुई थी। सीपी मित्तल भी लंबे समय से काम संभाल रहे थे। अब MP सिर्फ संजय दत्त ही पुराने सेक्रेटरी बचे हैं जो काम करते रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में फिर शुरू होगा राजधानी परियोजना प्रशासन, शिवराज सरकार ने बंद किया था CPA
हर राज्य में राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी नियुक्त
AICC ने हर राज्य में एक राष्ट्रीय महासचिव को प्रदेश का प्रभारी बनाया है। प्रदेश प्रभारी (महासचिव) के नीचे सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी संगठन का काम करेंगे। मध्यप्रदेश में जिन्हें इंचार्ज सेक्रेटरी बनाया है उन्हें अलग-अलग संभागों का प्रभार दिया जाता है। सेक्रेटरी अपने प्रभार के संभागों और जिलों से लेकर ब्लॉक लेवल तक संगठन का काम करते हैं।