भोपाल। आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमीशन की मैराथन बैठकें होने वाली हैं। दोनों ही प्रदेश मप्र और छत्तीसगढ़ के शीर्ष कांग्रेस नेता इस बैठक में शामिल होंगे। गुरुवार को छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ भी बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं।
150 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय होंगे
इस बैठक में मप्र की 150 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाने हैं। इसके बाद यह लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 20 सीटों पर नाम तय हो गए हैं। यह नाम आज इलेक्शन कमीशन के सामने रखे जाएंगे।
छत्तीसगढ़ से ये 20 नाम फाइनल
राजनांदगांव : जितेंद्र मुदलियार
डोंगरगढ़ :- थानेश्वर पाटीला
डोंगरगांव : दलेश्वर साहू
खुज्जी : छन्नी साहू
पंडरिया – अर्जुन तिवारी
खैरागढ़ :- गिरवर जंघेल
कवर्धा मोहम्मद अकबर
मानपुर मोहला :- तेजकुवंर नेताम
कांकेर :- शंकर धुरवा
अंतागढ़ :- रूप सिँह
भानु प्रतापपुर : सावित्री मांडवी
केशकाल : संत कुमार नेताम
कोंडागांव :- मोहन मरकाम
नारायणपुर :- चंदन कश्यप
बस्तर – लखेश्वर बघेल
जगदलपुर – राजीव शर्मा
चित्रकोट – दीपक बैज / (परिवार )
दंतेवाड़ा – छविन्द्र कर्मा
बीजापुर – विक्रम मंडावी
सुकमा – कवासी / हरीश लखमा
सिटिंग विधायकों के टिकट काटेगी बीजेपी
बीजेपी विधायकों के कट सकते हैं टिकट
भोपाल। मप्र में 30 से ज्यादा बीजेपी विधायकों के टिकट कट सकते हैं। सीउस हाउस में कोर कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में 94 सीटों पर चर्चा की गई है। वहीं इस बैठक में 67 सिटिंग विधायकों पर भी बात हुई है। बताया गया कि पांचवी सूची में नए चेहरों को मौका दिया जाना है।
मैहर बीजेपी विधायक ले सकते हैं कांग्रेस की सदस्यता
भोपाल। मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी कांग्रेस की सदस्यता ले सकते है। विधायक को लेकर अटकलें का बाजार गर्म है। बताया गया है कि विधायक 14 अक्टूबर को कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में सदस्यता लेंगे।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: आज से सक्रिय होगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ, नवरात्रि के पहले छा सकते हैं बादल
Best Places In Jamshedpur: अगर जमशेदपुर में हैं तो जरूर घूमना ये 4 जगह, नहीं करेगा वापस आने का मन
Potato Side Effect: आलू का अधिक सेवन हो सकता है हानिकारक, इन समस्याओं को देता है बढ़ावा
Aaj Ka Panchang: शुक्रवार को इतने बजे तक रहेगी चतुर्दशी श्राद्ध, ये है राहुकाल का समय, रहें संभलकर