Advertisment

Chhattisgarh Election 2023: बालोद की तीनों सीटों से कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, सीएम बघेल रहे मौजूद

बालोद की तीनों विधानसभा सीट के प्रत्याशियो ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं उम्मीदवार ने अनिला भेड़िया ने सीएम की उपस्थित में पर्चा भरा।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh Election 2023: बालोद की तीनों सीटों से कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, सीएम बघेल रहे मौजूद

बालोद। जिले की तीनों विधानसभा सीट के प्रत्याशियो ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं।

Advertisment

इस दौरान डौंडीलोहारा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनिला भेड़िया ने सीएम की उपस्थित में पर्चा भरा।

वहीं गुण्डरदेही विधानसभा सीट से कांग्रेस के कुंवर सिंह निषाद ने आज नामाकंन दाखिल किया है।

इसके अलावा जिले की संजारी सीट से संगीता ने भी नामाकंन भरा।

भूपेश बघेल ने जनसभा को किया संबोधित

भूपेश बघेल ने बालोद शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में जनसभा को संबोधित किया।

Advertisment

आम सभा के दौरान सीएम भाजपा पर हमलावर नजर आए, उन्होंने अपने संबोधन में पीएम मोदी पर आडानी को कोयला खदान देने के आरोप लगाए।

उन्होंने आगे कहा कि आप सब मतदाताओं को तय करना है कि हमें छत्तीसगढ़ को बचाने वाले लोग चाहिए या फिर छत्तीसगढ़ को बेचने वाले।

केंद्र सरकार पर बरसे सीएम

इसके आगे सीएम बोले कि जो काम राज्य सरकार के काम केंद्र की बीजेपी सरकार अपना काम बताता है, ये लोग झूठ में भी नहीं चूकते हैं।

Advertisment

इसके अलावा सीएम ने आमसभा में जनता से कहा कि मुझे बालोद जिले की तीनों विधानसभा चाहिए है।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील की है वो उनके लक्ष्य इस बार 75 पार को सार्थक करें।

डौंडीलोहारा विधानसभा

डौंडीलोहारा विधानसभा में कांग्रेस की अनिला भेंडिया और भाजपा के देवलाल ठाकुर के बीच टक्कर होगी।

Advertisment

अनिला भेंडिया ने पहली बार कांग्रेस से 2013 में विधानसभा चुनाव लड़ा। उन्होंने भाजपा के होरीलाल रावटे को 19735 मतों से हराया।

अनिला भेंडिया को 66,026 वोट और होरीलाल रावटे को 46,291 वोट मिले थे। 2018 में भी उन्हें कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी बनाया।

उन्होंने भाजपा के लाल महेंद्र सिंह टेकाम को 33103 वोट से हराया था। अनिला भेंडिया को 67,448 और लाल महेंद्र को 34,345 वोट मिले थे।

गुंडरदेही विधानसभा

कांग्रेस ने कुंवर सिंह निषाद को दूसरी बार मौका दिया है। वर्तमान में वो यहां से विधायक हैं। वहीं बीजेपी ने बीरेंद्र साहू को टिकट दिया है।

संजारी विधानसभा

कांग्रेस ने संगीता सिन्हा को दूसरी बार मौका दिया है। वर्तमान में कांग्रेस की संगीता सिन्हा यहां से विधायक हैं।

टिकट मिलने पर जब विधायक संगीता सिन्हा बालोद कांग्रेस भवन पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने पटाखे फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि पिछले बार 27000 वोट से जीती थी।

दावा करते हुए कहा कि इस बार 75 प्लस का नारा लेकर हम चल रहे हैं तो आंकड़े भी डबल रहेंगे। वहीं बीजेपी ने राकेश यादव को टिकट दिया है।

ये भी पढ़ें:

Mizoram Election: मिजोरम में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे प्रियंका, ये भी होगें शामिल

Car Loan: सस्ती EMI पर चाहते हैं कार लोन? ये बैंक करेंगे आपके सपनों को साकार

Telangana Politics: तेलंगाना में चुनाव से पहले भाजपा को लगा झटका, राज गोपाल रेड्डी ने पार्टी से दिया इस्तीफा

MP Elections 2023 में ‘बच्चे’ Vs दिग्गज! क्‍या कमाल दिखा पाएंगे युवा प्रत्याशी?

Assembly Election 2023: अभिनेता राजकुमार राव को चुनाव आयोग ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया नेशनल आइकन

बालोद न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, कुंवर सिंह निषाद, बालोद नामाकंन, Balod News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Kunwar Singh Nishad, Balod Nomination,

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज balod News Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 Balod Nomination Kunwar Singh Nishad कुंवर सिंह निषाद बालोद नामाकंन बालोद न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें